Advanced Light Helicopter Mk-III: इंडियन कोस्ट गार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर MK-III स्कवॉड्रन 840 स्क्वॉड्रन (CG) को चेन्नई में कमीशन किया गया है. जिससे भारत के पूर्वी तटरक्षक बल को और अधिक मजबूती मिलेगी. एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर MK-III स्कवॉड्रन को इंडियन कोस्ट गार्ड के डायरेक्टर जनरल वीएस पठानिया ने 30 नवंबर, 2022 को ICG एयर स्टेशन, चेन्नई में कमीशन किया.
इस 840 स्कवॉड्रन (CG) के कमीशन किये जाने से तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के संवेदनशील समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से भारतीय तट रक्षक की क्षमताओं में बढ़ोतरी होगी. साथ ही इसकी मदद से पूर्वी तट की निगरानी में देश के कोस्ट गार्ड टीम को काफी मदद मिलेगी.
इंडियन कोस्ट गार्ड में शामिल होने के बाद इस स्कवॉड्रन ने 430 घंटों से अधिक समय की उड़ान भरी है और अनेक संचालन अभियानों को भी पूरा किया है. इंडियन कोस्ट गार्ड में कुल 16 एएलएच एमके-III हेलीकॉप्टरों को शामिल किया गया है जिनमें से चार हेलीकॉप्टरों को चेन्नई में तैनात किया गया है.
.@IndiaCoastGuard Advanced Light Helicopter (ALH) Mk-III squadron commissioned in Chennai
— PIB India (@PIB_India) December 1, 2022
It will provide a major fillip to the abilities of the Indian Coast Guard in the security-sensitive waters off Tamil Nadu and Andhra region.
Details: https://t.co/SfHh6Dhu3T pic.twitter.com/l0NaCeYbW6
840 स्क्वॉड्रन (CG) की विशेषताएं:
- इस एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर 840 स्क्वॉड्रन (CG) में उन्नत रडार के साथ साथ इलेक्ट्रो ऑप्टिकल उपकरण लगे हुए है जो इसको और अधिक सक्षम बनाते है.
- इस एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर में पॉवर इंजन के साथ साथ पूरी तरह शीशे का बना कॉकपिट, तेज प्रकाश वाली सर्च लाइट लगी है और यह उन्नत संचार प्रणालियों से लैस है.
- इसमें स्वचालित पहचान प्रणाली, तलाश व बचाव प्रणालियां भी लगी हुई है जो तलाशी व बचाव कार्य को और सुगम बना सकता है. साथ ही यह दिन और रात, दोनों समय में पोतों से उड़ान भरने में सक्षम है.
- यह हेलीकॉप्टर भारी मशीनगन से भी लैस है, जो कम समय में ही हमला करने में सक्षम है. इसमें एक गहन चिकित्सा सुविधा यूनिट की भी व्यवस्था है.
इंडियन कोस्ट गार्ड में 840 स्क्वॉड्रन का महत्व:
इंडियन कोस्ट गार्ड में इस प्रकार के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर की मौजूदगी से इंडियन कोस्ट गार्ड पहले से कही अधिक ताकतवर और सक्षम बनी है.
जिससे इन लाइट हेलीकॉप्टरों का महत्व इस बल में और अधिक बढ़ जाता है. आगे आने वाले समय में इसको और एडवांस लेवल पर विकसित किया जायेगा.
इसकी मदद से इंडियन कोस्ट गार्ड को किसी कठिन और चुनौतीपूर्ण अभियानों को पूरा करने में मदद मिलेगी. इसके लिए भारतीय तट रक्षक में चरणबद्ध तरीके एएलएच एमके-III हेलीकॉप्टरों को शामिल किया जा रहा है.
एचएएल ने किया है इसका निर्माण:
एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर एमके-III स्कवॉड्रन का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा किया गया है. साथ ही इसको पूर्ण स्वदेश रूप से तैयार किया गया है. अभी तक इंडियन कोस्ट गार्ड में कुल 16 एएलएच एमके-III हेलीकॉप्टरों को शामिल किया जा चूका है.
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा भारत:
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित ये हेलीकॉप्टर भारत के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी मजबूत को रहे है. जिसका आगे भी जारी रखा जायेगा. जिससे आगे आने वाले समय ने भारत अपनी रक्षा जरूरतों के लिए अन्य देश पर निर्भर नहीं रहेगा. आत्मनिर्भर संकल्प के तहत भारत अपनी अन्य रक्षा जरूरतों को पूर्ण स्वदेशी रूप से पूरा कर रहा है.
इसे भी पढ़े:
आरबीआई ने आज से शुरू किया 'रिटेल डिजिटल रुपी पायलट', जानें इसके बारें में?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation