मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह द्वारा विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में भारत की पहली हॉट एयर बैलून वाइल्ड लाइफ सफारी (Hot Air Balloon Wildlife Safari) लॉन्च की गई. वन मंत्री शाह ने कहा कि गतिविधि बफर क्षेत्र तक सीमित रहेगी और लोग बाघ, तेंदुए, भारतीय भालू और अन्य जंगली जानवरों को ऊंचाई से देख सकते हैं.
यह सुविधा विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए उपलब्ध है. इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने की. बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य, मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में स्थित है और इसे बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के नाम से भी जाना जाता है.
पर्यटकों के लिए एक और रोमांच जोड़ा गया
हॉट एयर बैलून वाइल्ड लाइफ सफारी के शुभारंभ के साथ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों के लिए एक और रोमांच जोड़ा गया है. यह देश में किसी भी टाइगर रिजर्व में पहला है. इस एयर बैलून के जरिए पर्यटक टाइगर रिजर्व में टाइगर, तेंदुआ, भारचीय स्तोथ बियर और अन्य जंगली जानवरों को ऊंचाई से देख सकेंगे.
Madhya Pradesh: Hot air balloon wildlife safari was inaugurated at Bandhavgarh National Park in Umaria district yesterday. pic.twitter.com/IE2tduEvuX
— ANI (@ANI) December 25, 2020
मध्य प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा
अभी तक केवल जीप से वाइल्ड लाइफ सफारी की जाती थी, लेकिन अब अफ़्रीका में हो रही सफारी की तर्ज़ पर भारत के मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ में भी हॉट एयर वाइल्ड लाइफ सफारी की जाएगी. इस नए आकर्षण से मध्य प्रदेश का पर्यटन और बढ़ेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य पेंच टाइगर रिजर्व, कान्हा टाइगर रिजर्व और पन्ना टाइगर रिजर्व में भी इस सेवा को शुरू करने की योजना बना रहा है. यह सेवा जयपुर स्थित स्काई वाल्ट्ज द्वारा संचालित की जा रही है. इस परियोजना को मध्य प्रदेश वन विभाग, ताज सफ़ारी और भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा कार्यान्वित किया गया था.
भारत में 12 साल पहले हॉट एयर बैलून की शुरुआत
भारत में 12 साल पहले हॉट एयर बैलून की शुरुआत करने वाली स्काई वाल्ट्ज कंपनी को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हॉट एयर बैलून सफारी का लाइसेंस दिया गया है. बांधवगढ़ आने वाले देशी विदेशी सैलानियों की बड़ी संख्या देखते हुए कंपनी को उम्मीद है कि भारत के जंगलों की विविधता देखने इस सफारी को पर्यटकों का अच्छा समर्थन मिलेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation