भारत और भूटान ने संयुक्त उद्यम पनबिजली परियोजना के लिए समझौते पर किये हस्ताक्षर

Jun 30, 2020, 15:15 IST

इस परियोजना को खोलोंग्छू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा. यह सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड ऑफ इंडिया (SJVNL) और भूटान के डर्क ग्रीन पावर कारपोरेशन ऑफ़ भूटान  (DGPC) के बीच निर्मित एक संयुक्त उद्यम कंपनी है.

India and Bhutan sign concession agreement for joint venture hydroelectric project in Hindi
India and Bhutan sign concession agreement for joint venture hydroelectric project in Hindi

इस 29 जून को भारत और भूटान के बीच एक संयुक्त उद्यम पनबिजली परियोजना शुरू करने के लिए एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. यह समझौता उक्त परियोजना के निर्माण सहित अन्य संबंधित कार्यों के शुरू होने का मार्ग प्रशस्त करेगा.  
विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके भूटानी समकक्ष टांडी दोरजी उस समय वर्चुअल तौर पर उपस्थित थे, जब खोलोंग्छू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड और भूटानी सरकार के बीच इस रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे.

इन दोनों देशों के बीच यह संयुक्त उद्यम परियोजना वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में पूरी होने की उम्मीद है. यह 600 मेगावाट की रन-ऑफ-द-रिवर परियोजना पूर्वी भूटान में त्रशियांग्त्से जिले में खोलोंग्छू नदी के निचले जलमार्ग पर स्थित होगी.

मुख्य विशेषताएं 

• इस परियोजना को खोलोंग्छू हाइड्रो एनर्जी लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा. यह सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड ऑफ इंडिया (SJVNL) और भूटान के डर्क ग्रीन पावर कारपोरेशन ऑफ़ भूटान  (DGPC) के बीच निर्मित एक संयुक्त उद्यम कंपनी है.

• विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस परियोजना के तहत 95 मीटर की ऊंचाई के कंक्रीट गुरुत्वाकर्षण बांध द्वारा  अवरुद्ध पानी के साथ चार 150 मेगावाट टर्बाइन वाले एक भूमिगत बिजलीघर की परिकल्पना की गई है.

• अगस्त 2019 में, 720 मेगावाट की मंग्देछू जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन भारत और भूटान के प्रधानमंत्रियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था.

• इस परियोजना पर हस्ताक्षर करने के साथ, द्विपक्षीय सहयोग से संचालित चार पनबिजली परियोजनाएं (60 मेगावाट कुरिछू HEP, 336 मेगावाट चूखा HEP, 720 मेगावाट मंग्देछू HEP और 1,020 टाला HEP) जो कुल मिलकर 2,100 मेगावाट की परियोजनायें हैं, भूटान में पहले से ही चालू हैं.

संयुक्त उद्यम पर भारत और भूटान के विदेश मंत्री के बयान

विदेश मंत्री, एस जयशंकर और उनके भूटानी समकक्ष ने इस जलविद्युत विकास के महत्व पर जोर दिया है. उन्होंने इसे पारस्परिक रूप से लाभप्रद द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के तौर पर भी परिभाषित किया है.

दोनों मंत्रियों ने सहयोग, विश्वास और आपसी सम्मान की भी चर्चा की, जिस कारण लंबे समय से इन दोनों देशों के बीच विशेष और अद्वितीय दोस्ती है, जो इन दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत संबंधों के साथ भारत और भूटान के बीच साझा सांस्कृतिक विरासत से सुदृढ़ हो रही है.

विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, भूटान के आर्थिक मामलों के मंत्री, लोकनाथ शर्मा और अन्य  वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों सहित भूटान में भारत के राजदूत और भारत में भूटान के राजदूत, भूटान और भारत के विदेश सचिव, सचिव (पावर) भी इस हस्ताक्षर समारोह में उपस्थित थे जोकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया था.  

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News