भारत और न्यूजीलैंड ने दोनों देशों के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने के लिए 1 मई 2016 को वायु सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते से दोनों देशो के बीच व्यापार और पीपुल-टू-पीपुल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा.
इस समझौते पर भारत की ओर से कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री संजीव बालियान और न्यूजीलैंड की ओर से परिवहन मंत्री सायमन ब्रिजेस ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए.
यह समझौता 1944 के कन्वेंशन ऑफ़ इंटरनेशनल सिविल एविएशन के तहत किया गया.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच व्यापार, शिक्षा और पर्यटन तेजी से बढ़ा है. न्यूजीलैंड में करीबन 1 लाख 75 हजार लोग भारतीय मूल के है जिनमें से लगभग 15 हजार भारतीय छात्र हैं.
भारत और न्यूजीलैंड में दोनों ओर से पर्यटन में भी अच्छी बढ़ोत्तरी देखी गई है, इसका कारण कुछ हद तक भारतीय फिल्मों में दिखाये गये न्यूजीलैंड के मोहक और आकर्षक स्थान है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation