जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी आयातक देश बन गया है. पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण सेल (पीपीएसी) द्वारा जारी जानकारी के अनुसार भारत विश्व में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण सेल के अनुसार वर्ष 2016-17 में भारत में एलपीजी के उपयोग में 23 प्रतिशत अर्थात् 11 मिलियन टन की वृद्धि हुई है.
भारत द्वारा छुए गये इस आंकड़े का कारण केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गयी दो निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन सेवाएं हैं. इन सेवाओं में केंद्र सरकार द्वारा बेहद विषम आर्थिक परिस्थितियों में रहने वाली महिलाओं को निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन देना शामिल है.
इससे भारत में एलपीजी का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या 200 मिलियन हो गयी जो कि जापान की कुल जनसँख्या से 60 प्रतिशत अधिक है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत मंक प्रदूषण जनित ईंधन का उपयोग करने से 1.3 मिलियन असमय मौतें होती हैं.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
• प्रधानमंत्री उज्जवला योजना भारत के निर्धन परिवारों की महिलाओं की सहायता हेतु केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है.
• इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाते हैं.
• गरीब परिवार की महिला सदस्यों को निःशुल्क रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन मुहैया कराने के लिए मंत्रिमंडल ने 8,000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी.
• इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation