Rajnath Singh on accidental missile firing: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 15 मार्च 2022 को राज्यसभा में पाकिस्तान पर गलती से दागी गई मिसाइल (Inadvertent Missile Firing) पर बयान जारी करते हुए कहा कि भारत की मिसाइल प्रणाली (Indian missile systems) बेहद सुरक्षित है एवं देश का रक्षा प्रतिष्ठान सुरक्षित प्रक्रियाओं तथा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है.
राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तानी क्षेत्र में भारतीय मिसाइल के गिरने को लेकर 'भारत ने खेद जताई है और गलती से मिसाइल चली है'. उन्होंने कहा कि हम अपने हथियार प्रणालियों की सुरक्षा और सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. अगर कोई कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल दूर किया जाएगा.
मिसाइल प्रणाली बहुत सुरक्षित
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि दुर्घटनावश मिसाइल दागे जाने की घटना की जांच के बाद यदि किसी तरह की खामी का पता चलता है तो सरकार उसे दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि देश की मिसाइल प्रणाली बहुत ज्यादा सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि हमारे सशस्त्र बल अच्छी तरह से प्रशिक्षित एवं अनुशासित हैं तथा ऐसी प्रणालियों को संभालने में अच्छी तरह से अनुभवी हैं.
राजनाथ सिंह ने सदन में क्या कहा?
राजनाथ सिंह ने सदन में कहा कि ये घटना 9 मार्च की है. मिसाइल यूनिट के नियमित रखरखाव और निरीक्षण के दौरान शाम लगभग 7 बजे एक मिसाइल गलती से छूट गई. घटना के सही कारणों का पता जांच से ही चल पाएगा. मैं यह भी कहना चाहूंगा कि इस घटना के संदर्भ में संचालन, रखरखाव तथा निरीक्षण की मानक संचालन प्रक्रियाओं की भी समीक्षा की जा रही है.
पूरा मामला क्या है?
बता दें कि भारत के अनुसार 9 मार्च को नियमित रखरखाव के दौरान तकनीकी खराबी के चलते गलती से एक मिसाइल दागी गई थी. लिहाजा भारत की ओर से इस घटना की उच्च-स्तरीय जांच का आदेश पहले ही दे दिए गए हैं. पाकिस्तान ने कहा था कि बिना हथियार वाली मिसाइल ने उनके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation