Corruption perception index: भ्रष्टाचार अवधारणा सूचकांक में भारत 85वें स्थान पर, जानें पाकिस्तान किस स्थान पर?

Jan 27, 2022, 12:57 IST

Corruption perception index: ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछली बार के मुकाबले भारत की रैंकिंग (India Corruption Rank) में एक स्थान का सुधार हुआ है.

India Ranks 85 On Corruption Perceptions Index For 2021
India Ranks 85 On Corruption Perceptions Index For 2021

Corruption perception index: भ्रष्टाचार अवधारणा सूचकांक (सीपीआई) 2021 में 180 देशों की सूची में भारत को 85वां स्थान मिला है. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछली बार के मुकाबले भारत की रैंकिंग (India Corruption Rank) में एक स्थान का सुधार हुआ है.

180 देशों के भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2021 में पाकिस्तान 16 स्थान फिसलकर 140वें स्थान पर पहुंच गया है. 2020 में भारत 86वें स्थान पर था. इस लिहाज से भारत में यह सुधार और बेहतर है. भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2021 में भारत का स्कोर 40 है, जबकि पाकिस्तान को मात्र 28 अंक ही मिले हैं.

पाकिस्तान का स्कोर

इस सूचकांक में 88 के स्कोर के साथ डेनमार्क शीर्ष स्थान पर काबिज है. साल 2020 में भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में पाकिस्तान का स्कोर 31 था. वे तब इस सूची में 124वें स्थान पर काबिज था.

यह रैंकिंग कैसे दिया जाता है?

विशेषज्ञों और व्यवसायियों के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र के भ्रष्टाचार के कथित स्तरों के आधार पर 180 देशों और क्षेत्रों की रैंकिंग की सूची तैयार की जाती है. यह रैंकिंग 0 से 100 अंकों के पैमाने का उपयोग कर तय की जाती है. शून्य अंक प्राप्त करने वाला देश सबसे भ्रष्ट होता है जबकि 100 अंक प्राप्त करने वाले देश को भ्रष्टाचार की दृष्टि से सबसे स्वच्छ माना जाता है.

अन्य देशों की रैंकिंग

•    इस सूची में भारत को 40 अंकों के साथ 85वां स्थान मिला है. इस सूची में पाकिस्तान को 140वां स्थान दिया गया है. इस सूची में डेनमार्क, फिनलैंड, न्यूजीलैंड और नॉर्वे ने शीर्ष स्थान हासिल किया है.

•    इस सूची में डेनमार्क, न्यूजीलैंड तथा फिनलैंड 88-88 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. नॉर्वे, सिंगापुर, स्वीडन, स्विटजरलैंड, नीदरलैंड, लक्जेमबर्ग और जर्मनी ने टॉप 10 में जगह बनाई. ब्रिटेन 78 अंकों के साथ 11वें स्थान पर है.

•    अमेरिका को साल 2020 में 67 अंक मिले थे. इसे इस बार भी इतने ही अंक मिले हैं, लेकिन वे दो स्थान लुढ़कर 27वें पर है. कनाडा 74 अंकों के साथ 13वें स्थान पर है. इस सूचकांक में 180 देशों और क्षेत्रों को अंक दिए गए हैं.

•    अफगानिस्तान 174वें स्थान पर है. बांग्लादेश 147वें स्थान पर है. हालांकि फिलहाल आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहा श्रीलंका 102वें स्थान पर है.

सबसे निचले स्थान पर

दक्षिण सूडान 11 अंकों के साथ सबसे निचले स्थान पर है. सोमालिया को 13, वेनेजुएला को 14 और यमन,उत्तर कोरिया और अफगानिस्तान को 16-16 अंक मिले है. इस रिपोर्ट में यह भी बताया है कि कोरोना वैश्विक महामारी ने स्थिति को खराब कर दिया है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News