भारत ने 17 नवंबर 2021 को संयुक्त राष्ट्र के सांस्कृतिक और शिक्षा संगठन (यूनेस्को) के कार्यकारी बोर्ड के 2021-25 के कार्यकाल के लिए एक बार फिर से चुनाव जीत लिया है. भारत ने यह चुनाव 164 वोटों की मदद से जीता. भारत को एशियाई और प्रशांत देशों के समूह IV के लिए फिर से चुना गया जिसमें जापान, फिलीपींस, वियतनाम, कुक आइलैंड्स और चीन भी शामिल हैं.
यूनेस्को के भारत के पेरिस स्थित स्थायी प्रतिनिधिमंडल की तरफ से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है. कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव भी 17 नवंबर 2021 को हुआ. ग्रुप चार में एशियाई और प्रशांत राज्यों, जापान, फिलीपींस, वियतनाम, कुक आइलैंड्स और चीन को भी चुना गया.
India gets reelected to the Executive Board of UNESCO with 164 votes for the term 2021-25 !@VishalVSharma7 @MEAIndia @EduMinOfIndia @narendramodi @PMOIndia @MinOfCultureGoI @DrSJaishankar @dpradhanbjp pic.twitter.com/XDyscqIAC7
— India at UNESCO (@IndiaatUNESCO) November 17, 2021
कार्यकाल कितने साल का होगा
यूनेस्को कार्यकारी बोर्ड संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के तीन संवैधानिक अंगों में से एक है और इसे सामान्य सम्मेलन द्वारा चुना जाता है. सामान्य सम्मेलन के अधिकार के अंतर्गत कार्य करते हुए, बोर्ड संगठन के लिए काम के कार्यक्रम और महानिदेशक द्वारा प्रस्तुत किए गए संबंधित बजट अनुमानों की जांच करता है. यूनेस्को की वेबसाइट के मुताबिक, इसमें 58 सदस्य देश शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक का कार्यकाल चार साल का है.
श्रीनगर का चयन
यूनेस्को ने इससे पहले इस महीने की शुरुआत में शिल्प और लोक कला श्रेणी के तहत रचनात्मक शहर नेटवर्क के हिस्से के रूप में श्रीनगर को 49 शहरों में से चुना. यूनेस्को ‘क्रिएटिव सिटी नेटवर्क’ के तहत जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नामांकन की प्रक्रिया विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित झेलम तवी फ्लड रिकवरी प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई और वित्त पोषित की गई. नेटवर्क में लोक कला, मीडिया, फिल्म, साहित्य, डिजाइन, पाक कला और मीडिया कला शामिल किए गए हैं.
यूनेस्को की सहयोगी सदस्य
यूनेस्को के 193 सदस्य देश हैं और 11 सहयोगी सदस्य हैं. वहीं कार्यकारी बोर्ड में 58 सदस्य होते हैं. इनमें से प्रत्येक का कार्यकाल चार साल का होता है. चूंकि यूनेस्को शिक्षा, प्राकृतिक विज्ञान, सामाजिक एवं मानव विज्ञान, संस्कृति एवं सूचना व संचार के जरिए अपनी गतिविधियां चलाता है, तो ये सभी देश संगठन के द्वारा अलग-अलग काम के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम की जांच करते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation