भारत सरकार और यूरोपीयन इंवेस्टमेंट बैंक (ईआईबी) ने बंगलोर मेट्रो रेल परियोजना चरण-II लाइन आर 6 के लिए 300 मिलियन यूरो के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
समझौते पर भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव (बीसी) सेलवा कुमार और ईआईबी की ओर से ईआईबी के वाइस प्रेसिडेंट एण्ड्रयूस मेक्डेवैल ने हस्ताक्षर किए. परियोजना शुरू होने की तिथि से इसकी क्रियान्वयन अवधि 5 वर्ष निर्धारित की गई है.
आईसीसी ने एंडरसन को अंडर-19 विश्व कप 2018 का एम्बेसडर नियुक्त किया
प्रमुख तथ्य-
- बंगलोर मेट्रो परियोजना चरण-II का वित्त पोषण संयुक्त रूप से यूरोपीयन इंवेस्टमेंट बैंक (500 मिलियन यूरो) तथा एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इवेस्टमेंट बैंक (300 मिलियन यूरो) द्वारा किया जाएगा.
- 05 अक्टूबर 2017 को 300 मिलियन यूरो की पहली किश्त के लिए हस्ताक्षर किए गए.
- इस परियोजना के तहत बंगलोर में मेट्रो रेल के लिए पूर्व-पश्चिम तथा उत्तर-दक्षिण लाइनों का विस्तार किया जाएगा.
- इसकी लम्बाई 72.095 किलो मीटर (13.79 किलोमीटर भूमिगत) है.
- कुल 61 स्टेशनों में 12 स्टेशन भूमिगत हैं.
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 जारी की गई
उद्देश्य-
- बंगलोर मेट्रो परियोजना चरण-II का उद्देश्य बंगलोर मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) के साथ नगर की परिवहन व्यवस्था तथा शहरी परिवहन में सुधार करना है.
- इसका उद्देश्य यात्रियों के लिए आधुनिक परिवहन सुविधा सुनिश्चित करना है.
- इस परियोजना से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा, सड़कों पर वाहनों की संख्या कम होगी, ईंधन की कम खपत होगी, वायु प्रदूषण कम होगा, यात्रा समय में कमी आएगी तथा शहर के सौदर्य मूल्य में सुधार किया जा सकेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation