भारत ने इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया

इंटरसेप्टर मिसाइल 80-120 किलोमीटर के दायरे में आने वाली मिसाइलों को ढूंढकर उन्हें नष्ट कर सकती है

Feb 13, 2017, 11:15 IST

missile

भारत के वैज्ञानिकों द्वारा 11 फरवरी 2017 को ओडिशा स्थित अब्दुल कलाम आइलैंड से इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. यह मिसाइल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित की गयी है.

इस मिसाइल को सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया. यह एक द्वि-सतही बलिस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल है जिससे भारतीय रक्षा बेड़े में नया इजाफा हुआ है. यह मिसाइल नवीनतम तकनीक से लैस है इसे भारतीय रक्षा प्रणाली के लिए अहम माना जा रहा है.

डीआरडीओ द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस मिसाइल को पीडीवी अभियान के तहत विकसित किया गया जो पृथ्वी के वायुमंडल से 50 किमी ऊपर बाहरी वायुमंडल में स्थित लक्ष्यों पर सटीक निशाना लगा सकती है.

CA eBook

परीक्षण

मिसाइल के परीक्षण के लिए एक बैलिस्टिक मिसाइल को दुश्मन की मिसाइल के रूप में विकसित किया गया. इस लक्ष्य को 2,000 किलोमीटर से अधिक दूरी से बंगाल की खाड़ी में एक पोत से दागा गया. इंटरसेप्टर मिसाइल ने राडार से मिल रहे सिग्नल की बदौलत इस मिसाइल को पहचान लिया तथा भारतीय क्षेत्र में दुश्मन की मिसाइल के प्रवेश करते ही उस पर निशाना साध दिया. भारतीय मिसाइल ने आकाश में 50 किलोमीटर ऊपर ही इस मिसाइल को नष्ट कर दिया तथा अपनी सटीकता का प्रमाण दिया.

डीआरडीओ द्वारा दो चरणों में पीडीवी मिसाइल को विकसित किया जा रहा है, इसे द्विस्तरीय बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम का हिस्सा बनाया गया है. यह मिसाइल 80-120 किलोमीटर के दायरे में आने वाली मिसाइलों को ढूंढकर उन्हें नष्ट कर सकती है.

यह प्रणाली पूरी तरह स्वचालित है जिस पर सेंसर, कंप्यूटर व लॉन्चर लगे हुए हैं. यह दुश्मन की मिसाइल को ढूंढकर उन्हें आसमान में ही नष्ट करने में सक्षम है. यह इंटरसेप्टर मिसाइल परमाणु आयुध ढोने में सक्षम पृथ्वी मिसाइल पर आधारित है.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News