भारत, अमेरिका और जापान के मध्य मालाबार युद्धाभ्यास 2017 आरंभ

Jul 7, 2017, 11:56 IST

मालाबार युद्धाभ्यास में भारत की ओर से आईएनएस विक्रमादित्य, दो शिवालिक श्रेणी के फ्रिगेट्स, दो विध्वंसक एवं टैंकर आईएनएस ज्योति भाग ले रहे हैं.

भारत, जापान एवं संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य 07 जुलाई 2017 को संयुक्त नौसेनिक युद्धाभ्यास ‘मालाबार युद्धाभ्यास 2017’ आरंभ हुआ.

इस युद्धाभ्यास में भारत, जापान और अमेरिका के युद्धपोत, पनडुब्बियां, विमान और सैन्य कर्मी भाग लेंगे. यह 07 जुलाई से 17 जुलाई को बंगाल की खाड़ी के मालाबार में आयोजित किया जायेगा.

मालाबार युद्धाभ्यास-2017

•    चेन्नई के तटवर्ती क्षेत्र में होने वाले अभ्यास में कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ऑपरेशन, समुद्री गश्त संचालन, सतह युद्ध, चिकित्सा संचालन, विस्फोटक आयुध निपटान (ईओडी), हेलीकॉप्टर आपरेशन और यात्रा, बोर्ड, खोज और जब्ती (वीबीएसएस) संचालन पर
व्यावसायिक एक्सचेंज शामिल होंगे.

•    समुद्र में होने वाला अभ्यास बंगाल की खाड़ी में होगा. इसमें विशेष रूप से मिलिट्री-टू-मिलिट्री समन्वय पर ध्यान दिया जायेगा. साथ ही इसमें विभिन्न देशों के साथ होने वाली कार्यवाही के दौरान होने वाली गतिविधि पर भी फोकस किया जायेगा.

India, US, Japan begin Malabar exercise


•    समुद्री क्षेत्र में होने वाले अभ्यास में पेशेवर संपर्क एक्सचेंज, फोटो अभ्यास; पनडुब्बी परिचय; उच्च मूल्य इकाई रक्षा और वायु रक्षा अभ्यास शामिल हैं.

•    इसमें मेडिकल निकासी अभ्यास भी शामिल होंगे. साथ ही सतह युद्ध अभ्यास; खोज और बचाव अभ्यास; हेलीकाप्टर क्रॉस-डेक एवोल्यूशन; बंदूक का अभ्यास; वीबीएसएस अभ्यास और एंटी-पनडुब्बी युद्ध प्रशिक्षण भी शामिल होगा.

•    अमेरिका की नेवी की ओर से निमिट्स क्लास का वायुयान यूएसएस निमिट्स (सीवीएन 68). गाइडेड मिसाइल क्रूज़र यूएसएस प्रिन्सटन (सीजी-59) गाइडेड मिसाइल विध्वंसक यूएसएस होवार्ड (डीडीजी-83) भाग ले रहे हैं.

•    जापान की ओर से समुद्री रक्षा नौसेनिक बेड़ा जेएस इज़ुमो (डीडीएच-183) एवं जेएस सज़ानामी (डीडी113) इस अभ्यास में भाग ले रहे हैं.

•    इसमें भारत की ओर से आईएनएस विक्रमादित्य, दो शिवालिक श्रेणी के फ्रिगेट्स, दो विध्वंसक एवं टैंकर आईएनएस ज्योति भाग ले रहे हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News