World cup 2019: भारत और अफगानिस्तान का आमना-सामना विश्व कप में पहली बार

Jun 22, 2019, 13:55 IST

भारत और अफगानिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में बहुत ही कम ऐसे मौके आए जब दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया. मौजूदा समय में भारतीय टीम अफगानिस्तान टीम के मुकाबले काफी मजबूत नजर आती है.

India vs Afghanistan, ICC World Cup 2019
India vs Afghanistan, ICC World Cup 2019

भारत और अफगानिस्तान विश्व कप के इतिहास में पहली बार आमने-सामने होगें. ये पहला मौका होगा जब भारतीय क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान के साथ होगा. विश्व कप 2019 के 28वें मैच में साउथैंपटन में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ 22 जून 2019 को खेला जाएगा.

भारत और अफगानिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में बहुत ही कम ऐसे मौके आए जब दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया. मौजूदा समय में भारतीय टीम अफगानिस्तान टीम के मुकाबले काफी मजबूत नजर आती है. इस विश्व कप में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है. इस विश्व कप में अफगानिस्तान टीम ने काफी मायूस करने वाला प्रदर्शन किया है.

भारत और अफगानिस्तान: वनडे पर एक नजर

भारतीय टीम और अफगानिस्तान टीम का आमना-सामना एशिया कप के दौरान दो बार हो चुका है. पहली बार दोनों टीमें 05 मार्च 2014 को एक-दूसरे से भिड़े थे. भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. अफगानिस्तान टीम पहले खेलते हुए 45.2 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट हो गई थी. भारतीय टीम को जीत के लिए 160 रन बनाने थे. इस मैच में शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया था.

भारत ने दूसरी बार महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 25 सितंबर 2018 को मैच खेला था. इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 252 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने इस मैच में 49.5 ओवर में 252 रन पर ऑल आउट हो गई और ये मुकाबला ड्रॉ रहा.

मैनचेस्टर में मौसम और पिच रिपोर्ट:

मैनचेस्टर में बारिश होने की संभावना बहुत ही कम है. तापमान 14 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. विकेट से स्पिनर्स को मदद मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: World cup 2019: भारत-न्यूजीलैंड विश्व कप में 16 साल बाद आमने-सामने

अफगानिस्तान का दूसरा विश्व कप

अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार साल 2015 में विश्व कप खेला था. इस साल ये टीम ग्रुप स्टेज तक ही सिमट कर रह गई थी. पिछले विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने छह में से सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली थी जबकि पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. इस विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने क्वालीफाइंग मैचों के जरिए जगह बनाई थी और उसे अब तक एक भी मैच में जीत नहीं मिली है.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!

भारत और अफगानिस्तान की टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार.

अफगानिस्तान: गुलबदीन नायब (कप्तान), आफताब आलम, हजरतुल्लाह जाजई, असगर अफगान, राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, दौलत जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हामिद हसन, हशमतुल्लाह शाहिदी, समीउल्लाह शिनवारी, रहमत शाह, नूर अली जादरान, इकराम अली खिल.

यह भी पढ़ें: World cup 2019: भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान को सातवीं बार हराया, रोहित 'मैन ऑफ द मैच’

यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2019: इयोन मोर्गन ने रचा इतिहास, जड़े 17 छक्के

For Latest Current Affairs & GK, Click here

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News