India vs Pakistan T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) के सुपर-12 स्टेज मुकाबलों का आगाज हो चुका है. भारत टीम अपने अभियान की शुरुआत आज (24 अक्टूबर 2021) पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. पाकिस्तान का भी टूर्नामेंट में यह पहला मैच है. दोनों टीमों के इस मुकाबले का क्रिकेट फैसें को बेसब्री से इतंजार है.
भारत और पाकिस्तान टूर्नामें ग्रुप-2 का हिस्सा हैं. हाल ही में भारत और पाकिस्तान ने दो-दो अभ्यास मैच खेले हैं और दोनों पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगी. भारत ने वॉर्म-अप मुकाबलों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया जबकि पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को मात दी और दक्षिण अफ्रीका के हाथों शिकस्त झेली.
पाकिस्तान की टीम ने विश्व कप में भारत के सामने कभी जीत दर्ज नहीं की है. आइए जानते हैं कि इस मैच का लाइव प्रसारण कब और कैसे देखें?
टी20 विश्व कप 2021 मुकाबला?
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मुकाबला आज (24 अक्टूबर 2021) खेला जाएगा.
टी20 विश्व कप 2021 कहां खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
टी20 विश्व कप 2021 का मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2021 का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.
टॉस कितने बजे होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2021 के मुकाबले में टॉस शाम सात बजे होगा.
टी20 विश्व कप 2021 के मुकाबले को कैसे देख सकते हैं?
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2021 के मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में देखा जा सकता है. टी20 विश्व कप 2021 के मुकाबले में लाइव स्ट्रीमिंग टीवी पर Disney Hotstar पर भी देखी जा सकती है.
टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारत-पाकिस्तान का स्क्वाड
पाकिस्तान: बाबर आजम(कप्तान), शादाब खान(उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, शोएब मलिक, हारिस राउफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी.
स्टैंडबाई खिलाड़ी: खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन , शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाई खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation