अमेरिका की भारतीय मूल की पूर्व नौसैन्य अधिकारी शांति सेठी को अब अमेरिका में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. बता दें शांति सेठी को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का कार्यकारी सचिव एवं रक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है.
शांति सेठी को हाल ही में अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैरिस के कार्यालय में नियुक्त किया गया है. वे एक प्रमुख अमेरिकी नौसेना लड़ाकू पोत की पहली भारतीय-अमेरिकी कमांडर रह चुकी हैं. वे रक्षा सलाहकार के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त की गई हैं.
शांति सेठी ने दिसंबर 2010 से मई 2012 तक गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रायर ‘यूएसएस डीकैचर’ को कमांड किया था. वहीं भारत दौरे पर आए अमेरिकी नौसेना के जंगी जहाज की वे पहली महिला कमांडर भी थीं.
शांति सेठी कौन हैं?
शांति सेठी ने अपने कार्यकाल में अमेरिकी युद्धपोत की भी कमान संभाली थी. वे साल 1993 में अमेरिकी नौसेना में शामिल हुई थीं.
नौसेना के कई जहाजों एवं सैन्य प्रतिष्ठानों में जिम्मेदारी संभालने के बाद साल 2015 में उन्हें रैंक ऑफ कैप्टन के तौर पर प्रोन्नत किया गया.
शांति सेठी पहली भारत-अमेरिकी नौसेना की दिग्गज अधिकारी रह चुकी हैं. वे अमेरिकी नौसेना के जंगी जहाज की पहली महिला कमांडर होने का गौरव भी हासिल कर चुकी हैं.
उन्होंने वर्ष 2021-22 में नौसेना सचिव के वरिष्ठ सैन्य सलाहकार के तौर पर भी काम किया है. वे नेवादा की रहने वालीं है.
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संबंध में नारविच यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के एलियट स्कूल ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स से मास्टर्स ऑफ इंटरनेशन पॉलिसी एंड प्रैक्टिस में भी डिग्री हासिल की हैं.
उनके पिता 1960 के दशक में भारत से अमेरिका जाकर बस गए थे. वे छठें फ्लीट टास्क फोर्स 64 की भी कमांडिंग अफसर रही हैं. वे सभी सैन्य सेवाओं में इंटीग्रेटेड एयर और डिफेंस मिसाइल प्रणाली की अंतरराष्ट्रीय नीति की एक्शन अफसर भी रही हैं.
कमला हैरिस: एक नजर में
कमला हैरिस भी भारतीय मूल की उन राजनेताओं में से एक हैं, जो अमेरिकी सियासत में अब तक के सबसे शीर्ष पद उपराष्ट्रपति तक पहुंची हैं. वे भारतीय मूल की पहली महिला हैं, जो अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation