भारतीय मूल के 15-वर्षीय अमेरिकी सीमांतक पायरा ने 17 मई 2016 को इंटेल फाउंडेशन का युवा वैज्ञानिक पुरस्कार जीता. उन्हें पुरस्कार के रूप में 50000 डॉलर मिले.
उन्हें यह पुरस्कार कम लागत वाले इलेक्ट्रानिक नी-ब्रेस (घुटनों पर पहनी जाने वाली पट्टी) विकसित करने के लिए मिला है, इस तकनीक की मदद से कमजोर पैर वाले लोग ज्यादा स्वाभाविकता से चल सकेंगे.
टेक्सास में रहने वाले सीमांतक पायरा ने यह पुरस्कार 17-वर्षीय कैथी लियू के साथ शेयर किया.
यह पुरस्कार इंटेल के एक समारोह में इंटेल कापरेरेशन और सोसायटी फॉर साइंस एंड द पब्लिक (एसएसपी) ने दिया.
सोसायटी फॉर साइंस एंड द पब्लिक (एसएसपी):
• सोसायटी फॉर साइंस एंड द पब्लिक विज्ञान सेवा के रूप में जाना जाता है.
• एसएसपी 1921 में पत्रकार एडवर्ड डब्ल्यू स्क्रिप्स और प्राणि शास्त्री विलियम इमर्सन रिटर द्वारा स्थापित किया गया था.
• इसका मुख्यालय वाशिंगटन, डीसी में है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation