दो भारतीय-अमेरिकी व्यक्तियों, अडोब के चीफ शांतनु नारायण तथा पूर्व अमेरिकी सर्जन विवेक मूर्ति को ग्रेट इमिग्रेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा.
उन्हें 04 जुलाई 2017 को संयुक्त राज्य अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के समाज, संस्कृति तथा आर्थिक व्यवस्था में सकारात्मक योगदान दिए जाने के कारण सम्मानित किया जायेगा. उनके अतिरिक्त अन्य देशों के भी कुल 38 प्रवासियों को यह पुरस्कार दिया जाना तय किया गया है.
सम्मान प्राप्त करने वाले अन्य लोगों में कनाडा के सामाजिक कार्यकर्ता जेफ़ स्कोल भी शामिल हैं. उन्हें कारनेगी मेडल ऑफ़ फिलेनट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा.
शांतनु नारायण
• 27 मई 1963 को जन्में शांतनु नारायण भारतीय-अमेरिकी बिज़नस एग्जीक्यूटिव हैं तथा एडोब के सीईओ हैं.
• इससे पहले 2005 तक एडोब के प्रेसिडेंट तथा चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर थे.
• उन्होंने यूसी बार्कले से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक, कंप्यूटर साइंस में स्नातकोतर तथा एमबीए डिग्री प्राप्त की है.
विवेक मूर्ति
• उनका जन्म 10 जुलाई 1977 को हुआ था. वे एक अमेरिकी डॉक्टर तथा पब्लिक हेल्थ सर्विस कमीशन में वाईस एडमिरल हैं.
• वे अमेरिका के 19वें सर्जन जनरल भी रहे. इस पद पर उनकी नियुक्ति पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा 2014 में की गयी थी. वे इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले भारतीय भी बने.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation