भारतीय सेना में महिलाओं की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ

Apr 26, 2019, 16:26 IST

सेना में महिलाओं के लिए सैनिक जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) के लिए 100 पद पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुर किए गए हैं.

Indian Army to start online registration of women
Indian Army to start online registration of women

भारतीय सेना ने पहली बार सैन्य पुलिस के तहत सैनिकों के रूप में महिलाओं की भर्ती हेतु ऑनलाइन पंजीकरण आरंभ कर दिया है. इस परियोजना को जनरल बिपिन रावत द्वारा सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण करने के उपरांत मूर्त रूप में लाया गया था. साथ ही, रक्षा मंत्रालय द्वारा इस परियोजना को अंतिम मंजूरी दे दी गई है.

भारतीय सेना में महिलाओं की भर्ती के लिए सभी जानकारियां भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर दी गई हैं. वेबसाइट पर दी गई जानकारी में कहा गया है कि इच्छुक महिला अभ्यर्थी 25 अप्रैल 2019 से 8 जून 2019 तक आवेदन कर सकती हैं. यह आवेदन भारतीय सेना भर्ती 2019 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है.

मुख्य बिंदु

  • सेना में महिलाओं के लिए सैनिक जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) के लिए 100 पद पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुर किए गए हैं.
  • इस पद के लिए न्यून्तम शैक्षिक योग्यता मैट्रिक, दसवीं एवं एसएसएलसी या समकक्ष डिग्री है.
  • आवेदक के प्रत्येक विषयों में 45 प्रतिशत अंको के साथ कुल 33 प्रतिशत अंकों का होना अनिवार्य है.
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम ऊंचाई 142 सेंटीमीटर, आयु सीमा 17-21 वर्ष निर्धारित की गई है.
  • भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
  • शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यार्थियों को फिटनेस और लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल से शुरु हो गए हैं, एवं इसकी अंतिम तिथि 08 जून 2019 है.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें

भारतीय थलसेना के बारे में जानकारी

भारतीय थलसेना, सेना की भूमि-आधारित दल की शाखा है और यह भारतीय सशस्त्र बल का सबसे बड़ा अंग है. भारत का राष्ट्रपति, थलसेना का प्रधान सेनापति होता है, और इसकी कमान भारतीय थलसेनाध्यक्ष के हाथों में होती है जो कि चार-सितारा जनरल स्तर के अधिकारी होते हैं. पांच-सितारा रैंक के साथ फील्ड मार्शल की रैंक भारतीय सेना में श्रेष्ठतम सम्मान की औपचारिक स्थिति है, आज तक मात्र दो अधिकारियों को इससे सम्मानित किया गया है. भारतीय सेना का उद्भव ईस्ट इण्डिया कम्पनी, जो कि ब्रिटिश भारतीय सेना के रूप में परिवर्तित हुई थी, और भारतीय राज्यों की सेना से हुआ, जो स्वतंत्रता के पश्चात राष्ट्रीय सेना के रूप में परिणत हुई. भारतीय सेना की टुकड़ी और रेजिमेंट का विविध इतिहास रहा हैं इसने दुनिया भर में कई लड़ाई और अभियानों में हिस्सा लिया है, तथा आजादी से पहले और बाद में बड़ी संख्या में युद्ध सम्मान अर्जित किये हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News