भारतीय पेटेंट कार्यालय ने गिलाद की हेपेटाइटिस सी की दवा सोलवाडी के पेटेंट को मंजूरी दी

इस दवा, जिसकी अमेरिका में एक गोली की सूची कीमत (list price) 1000 अमेरिकी डॉलर है, को जनवरी 2015 में भारतीय पेटेंट प्राधिकरण ने पेटेंट देने से इनकार कर दिया था. यह इनकार इस आधार पर किया गया था कि इसके पूर्व सूत्रीकरण में मामूली फेरबदल कर इसे पेश किया गया है और कंपनी के पास भारत में विनिर्माताओं के साथ लाइसेंस सौदा था

May 16, 2016, 14:22 IST

9 मई 2016 को पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क के महानियंत्रक ने गिलाड साइंसेज को उसके हेपेटाइटिस सी की दवा सोफोस्बुविर ( ब्रांड नाम सोलवाडी) को भारत में पेटेंट दे दिया.

इस दवा, जिसकी अमेरिका में एक गोली की सूची कीमत (list price) 1000 अमेरिकी डॉलर है, को जनवरी 2015 में भारतीय पेटेंट प्राधिकरण ने पेटेंट देने से इनकार कर दिया था. यह इनकार इस आधार पर किया गया था कि इसके पूर्व सूत्रीकरण में मामूली फेरबदल कर इसे पेश किया गया है और कंपनी के पास भारत में विनिर्माताओं के साथ लाइसेंस सौदा था.

भारतीय पेटेंट कार्यालय के बारे में

• भारतीय पेटेंट कार्यालय पेटेंट, डिजाइन एवं ट्रेड मार्क्स महानियंत्रक (CGPDTM) द्वारा प्रशासित किया जाता है.

• यह भारत सरकार के अधीन एक कार्यालय है और पेटेंट, डिजाइन और ट्रेड मार्कों के भारतीय कानून को प्रशासित करता है.

• CGPDTM वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) को रिपोर्ट करता है.

• CGPDTM के पांच प्रमुख प्रशासनिक वर्ग– पेटेंट, डिजाइन, ट्रेड मार्क, भौगोलिक संकेत और पेटेंट सूचना प्रणाली हैं.

• पेटेंट कार्यालय का मुख्यालय कोलकाता में है. CGPDTM का कार्यालय मुंबई में है.

सोफोस्बुवीर (Sofosbuvir) के बारे में

• सोफोस्बुवीर (Sofosbuvir) न्यूक्लियोटाइड एनालॉग है जिसका प्रयोग अन्य दवाओं के साथ हेपेटाइटिस सी वायरस (एचसीवी) संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है.

 

• वर्ष 2013 से इसे बेचा जा रहा है.

• पिछले उपचारों की तुलना में सोफोस्बुवीर (Sofosbuvir) आधारित परहेज उच्च निरोग दर प्रदान करता है. इसके साइड इफेक्ट भी कम हैं और इलाज में दो से चार गुना कम समय लगता है.

• सोफोस्बुवीर (Sofosbuvir) आरएनए पॉलिमरेज को रोकता है जिसका इस्तेमाल हेपेटाइटिस सी वायरस अपने आरएनए की प्रतिकृति बनाने में करता है. इसकी खोज फार्मास्सेट (Pharmasset) ने की थी और इसे गिलाद साइसेंस (Gilead Sciences) ने विकसित किया.

• अमेरिका में इलाज के लिए विभिन्न मीडिया स्रोतों में सोफोस्बुवीर (Sofosbuvir) की कीमत 84000 अमेरिकी डॉलर से 168000 अमेरिकी डॉलर बताई गई है.

• यह विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनिवार्य दवाओँ की सूची में है.

गिलाद साइसेंज (Gilead Sciences) के बारे में

• गिलाद साइसेंज (Gilead Sciences) एक अमेरिकी बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है जो चिकित्साशास्त्र में खोज करती है, उन्हें विकसित और उनका व्यावसायिकरण करती है.

• वर्ष 2006 में गिलाद ने दो कंपनियों का अधिग्रहण किया था. ये कंपनियां फेफड़े संबंधी बीमारियों वाले मरीजों के इलाज के लिए दवाएं विकसित कर रही थीं.

• कंपनी का नाम और लोगो – बाम ऑफ गिलाद (Balm of Gilead ) है. यह लैंडफोर्ड विल्सन के 1965 के नाटक से प्रेरित है जिसमें नेमसेक कैफे के संरक्षकों के अंडरवर्ल्ड कारनामों की विशेषता दिखाई गई थी.

हेपेटाइटिस सी के बारे में

• हेपेटाइटिस सी एक संक्रामक बीमारी है जो हेपेटाइटिस सी वायरस (एचसीवी) से फैलता है. यह मुख्य रूप से जिगर को प्रभावित करता है.

• आरंभिक रूप से संक्रमित लोगों में से करीब 75% से 85%लोगों में यह वायरस उनके जिगर में होता है.

• एचसीवी मुख्य रूप से नसों में दी जाने वाली दवा के प्रयोग के संबद्ध खून–से–खून के संपर्क, अच्छी तरह से कीटाणुमुक्त नहीं किए गए चिकित्सा उपकरण, हेल्थकेयर में निडलस्टिक चोटें और रक्ताधान (ट्रांसफ्यूजन) से फैलता है. यह संक्रमित माता द्वारा उसके नवजात बच्चे को जन्म देते समय भी हो सकता है.

• हेपेटाइटिस सी के लिए कोई टीका नहीं है.

• पुराना संक्रमण सोफोस्फुबीर या सिमेप्रीवीर दवाओं के साथ किए गए उपचार से 90% तक ठीक किया जा सकता है.

• अनुमान के अनुसार दुनिया भर में हेपेटाइटिस सी के करीब 130–200 मिलियन लोग संक्रमित हैं.

• यह ज्यादातर अफ्रीका और मध्य एवं पूर्व एशिया में होता है.

• हेपेटाइटिस सी की मौजूदगी मूल रूप से नॉन–एनॉन– बी हेपेटाइटिस के प्रकार के तौर पर पहचाना जा सकता है, इसका सुझाव 1970 के दशक में दिया गया था और 1989 में इसे सिद्ध किया गया.

• हेपेटाइटिस सी सिर्फ मनुष्यों और चिंपैंजियों को ही संक्रमित करता है.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App


 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News