भारतीय मूल के अमेरिकी जे.ओसिओला चौधरी और डी.जे.पारीख अमेरिका में प्रमुख पदों के लिए नामांकित

Jan 17, 2015, 18:29 IST

14 जनवरी 2015 को भारतीय मूल के दो अमेरिकी नागरिकों जोनोदेव ओसिओला चौधरी और देवेन जे पारीख को अमेरिका मे प्रमुख पद पर नियुक्त करने के लिए नामांकित किया.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 14 जनवरी 2015 को भारतीय मूल के दो अमेरिकी नागरिकों जोनोदेव ओसिओला चौधरी और देवेन जे पारीख को अमेरिका मे प्रमुख पद पर नियुक्त करने के लिए नामांकित किया.
जोनोदेव ओसिओला चौधरी को नेशनल इंडियन गेमिंग कमिशन (एनआईजीसी) के अध्यक्ष के लिए जबकि देवेन जे पारीख को ओवरसीज प्राइवेट इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (ओपीआईसी) के निदेश मंडल के सदस्य के तौर पर नामांकित किया गया है. 

जोनोदेव ओसिओलो चौधरी एनआईजीसी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं.वे  420 से ज्यादा भारतीय गेमिंग सुविधाओं के नियमन और अखंडता को सुनिश्चित करने का दायित्व संभाल रहें हैं . साल 2012 में वे गृह विभाग में भारतीय मामलों के सहायक सचिव के वरिष्ठ परामर्शदाता के तौर पर नामांकित किए गए थे.

देवेन जे पारीख इनसाइट वेंचर पार्टनर के प्रबंध निदेशक (एमडी) हैं. साल 2011 से वे फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन के टेक्नोलॉजी एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य के तौर पर भी काम कर रहे हैं.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News