भारत का महत्वकांक्षी कार्यक्रम ‘ज़ीरो हंगर प्रोग्राम’ भारत के तीन जिलों गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), कोरापुट (ओडिशा) एवं थाणे (महाराष्ट्र) से 16 अक्टूबर 2017 से आरंभ होगा.
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष 16 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय खाद्य दिवस मनाया जाता है. इन तीनों जिलों में नियोजित तरीके से जीरो हंगर प्रोग्राम के तहत सहजीवी तरीके से कृषि, पोषण और स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाएगा.
महत्वाकांक्षी ज़ीरो हंगर प्रोग्राम के बारे में प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक और भारत में 'हरित क्रांति' के पिता कहे जाने वाले एम एस स्वामीनाथन ने जानकारी प्रदान की. यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), एमएस स्वामिनाथन रिसर्च फाउंडेशन एवं जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान परिषद (बीआईआरएसी) के सहयोग से शुरू किया जाएगा.
ज़ीरो हंगर प्रोग्राम
• यह कार्यक्रम हस्तक्षेप के प्रभाव को मापने के लिए उपयुक्त तरीके सुनिश्चित करेगा.
• एम एस स्वामीनाथन ने कहा, “प्रत्येक जिले में पोषण संबंधी दुर्बलता और उपयुक्त कृषि/ बागवानी और पशुपालन के उपचार की पहचान के लिए एक गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.”
• संबंधित राज्य सरकारें इस कार्यक्रम में भी शामिल होंगी जो पोषण के लिए खेती प्रणाली के संगठनों, बायोफॉर्टेटेड पौधों / फसलों के लिए आनुवंशिक उद्यानों की स्थापना और 'जीरो हंगर' प्रशिक्षण आरंभ करने में योगदान देंगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation