Swachh Survekshan Awards 2023: इंदौर और सूरत को साल 2023 के प्रतिष्ठित 'सबसे स्वच्छ शहर' के खिताब से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में 'स्वच्छ सर्वेक्षण -2023 पुरस्कार' प्रदान किए, जिसमें दोनों शहरों को संयुक्त रूप से देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया.
स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में एक लाख से अधिक आबादी की श्रेणी में इंदौर और सूरत को देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला. इंदौर को लगातार 7वीं बार यह पुरस्कार मिला है. इसी कैटेगरी में नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला. पुरस्कार समारोह में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सचिव मनोज जोशी ने भी भाग लिया.
लगातार 7वें साल इंदौर रहा विजेता:
एक लाख से अधिक आबादी की श्रेणी में इंदौर लगातार 7वीं बार विजेता घोषित किया गया है. 1 लाख से कम आबादी वाले शहरी केंद्रों के लिए महाराष्ट्र के सासवड़ को सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला, जबकि छत्तीसगढ़ का पाटन और महाराष्ट्र का लोनावला क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
सबसे स्वच्छ गंगा शहर:
उत्तर प्रदेश के वाराणसी और प्रयागराज को सबसे स्वच्छ गंगा शहर के रूप में चुना गया है. मध्य प्रदेश में MHOW छावनी बोर्ड ने सबसे स्वच्छ छावनी शहर का पुरस्कार मिला. साल 2016 से स्वच्छ भारत शहरी मिशन के तहत केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण, शहरी स्वच्छता और साफ-सफाई पर दुनिया का सबसे बड़ा सर्वेक्षण है.
क्या थे अवार्ड के मानक:
शहरों के स्वछता का मूल्यांकन करने के लिए 3000 से अधिक मूल्यांकनकर्ता शामिल किये गए थे. इसके तहत 46 संकेतकों के आधार पर 4,500 से अधिक शहरों का मूल्यांकन किया गया. इन संकेतकों में विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है, जिसमें अलग-अलग घर-घर कचरा संग्रहण, जीरो अपशिष्ट कार्यक्रम, विकलांग-अनुकूल शौचालय और बेहतर प्लास्टिक कचरा प्रबंधन जैसे मानक प्रमुखता से शामिल थे.
स्रोत-PIB
इंदौर कैसे रहा टॉप पर:
इंदौर लगातार सातवीं बार सबसे स्वच्छ शहर के रूप में शुमार हुआ है. इंदौर मजबूत अर्थव्यवस्था और शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रसिद्ध हो गया है. यह शहर मध्य प्रदेश के इस प्रमुख शहर के रूप में शुमार है. यह शहर अपने जायकेदार स्ट्रीट फूड के लिए प्रसिद्ध है. साथ ही यहां का सराफा बाज़ार भी प्रसिद्ध है. यहां का राजवाड़ा महल मराठा और मुगल वास्तुशिल्प की झलक भी दिखाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation