इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19321) कानपुर के पास पुखरायां में 20 नवम्बर 2016 को ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए जिस कारण लगभग 120 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 200 से ज्यादा लोगों को घायल होने की आशंका है.
यह घटना सुबह 3:00 बजे घटित हुआ जब ज्यादा लोग गहरी नींद में थे इसलिए आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. इस दुर्घटना में शयनयान श्रेणी के चार डिब्बे एस-1,एस-2,एस-3,एस-4 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.
एनडीआरएफ के महानिदेशक आर. के. प्रचंड ने कहा कि विशेष बचाव दल की पांच टीमें दुर्घटनास्थल पर भेजी गयी हैं. प्रत्येक टीम में 45 कर्मी हैं.
रेलवे ने हादसे से संबंधित हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं, जो इस प्रकार हैं:
• इंदौर 07411072
• उज्जैन 07342560906
• रतलाम 074121072
• उरई 051621072
• झांसी 05101072
• पोखरायां 05113270239
• पटना - 0612- 2202290
• मुगलसराय- 05412-251258
मृतक तथा घायल हुए लोगों के परिजनों को मुआवजा:
• रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घोषणा किया की मृतकों के परिजनों को 3.5 लाख रुपए की राशि प्रदान करेगें.
• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की राशि,गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए तथा सामान्य चोटिल लोगों को 25-25 हजार रुपए देने की घोषणा की है.
• मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की.
• बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की.
पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में 28 मई 2010 को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 148 लोगों की मृत्यु हो गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation