International Anti Corruption Day 2021: विश्व भर में 09 दिसंबर 2021 को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया जाता है. भ्रष्टाचार सबसे जटिल सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक घटनाओं में से एक है. इसने दुनिया के सभी देशों को प्रभावित किया है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों में जागरुकता फैलाना है.
इस अवसर पर सभी सरकारी, प्राइवेट, गैर-सरकारी सस्थाएं एवं नागरिक संगठन भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुटता से लड़ाई लड़ने का संकल्प लेते हैं. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) एवं ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय इस कार्यक्रम को आयोजित कराने वाली विशेष संस्थाएं हैं.
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस का महत्व
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस का महत्व विश्व स्तर पर कदाचार के बारे में पैरोकार करना और यह बताना है कि किसी को इससे कैसे और क्यों बचना चाहिए. ये दिन भी भ्रष्टाचार-रोधी समूहों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. भ्रष्टाचार कई मायनों में देश के आर्थिक विकास को भी प्रभावित करता है.
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस का थीम
यह अभियान भ्रष्टाचार का मुकाबला करने, अधिकारियों को अवैध रूप से धन लेने से रोकने के लिए चलाया गया था. इसका थीम "आपका अधिकार, आपकी भूमिका: भ्रष्टाचार को न कहें" (Your right, your role: say no to corruption) निर्धारित किया गया था.
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस का इतिहास
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाने के लिए पहला कदम दिसंबर 2003 में संयुक्त राष्ट्र ने यूनाइटेड नेशनल कन्वेंशन अगेन्स्ट करप्शन (UNCAC) पारित करके बढ़ाया था. इसे 31 अक्टूबर, 2003 को तैयार किया गया था. संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राष्ट्रों ने इस संधि पर 9 दिसंबर को हस्ताक्षर किया था. भारत 9 दिसंबर, 2006 को इससे जुड़ा था. इस अंतरराष्ट्रीय संधि का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार को कम करने के लिए सदस्य राष्ट्रों में कानून-व्यवस्था को लागू करना था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation