ईरानी नौसेना का सबसे बड़ा युद्धपोत खर्ग भीषण आग लगने के बाद ओमान की खाड़ी में 02 जून 2021 को डूब गया है. लगातार बीस घंटे तक आग पर काबू पाने का प्रयास किए जाने के दौरान चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
यह घटना ईरानी बंदरगाह जास्क के पास हुई है. आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है. ईरान का अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका और इजराइल से लंबे समय से विवाद चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि आग किस वजह से लगी और इतनी भयानक कैसे हुई कि तमाम सुरक्षा होने के बावजूद इसे डूबने से बचाया नहीं जा सका.
आग कब लगी
ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग देर रात लगभग दो बजकर 25 मिनट पर लगी और दमकलकर्मियों ने इसे बुझाने की कोशिश की. सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार आग लगने के बाद जहाज पर सवार 400 सैनिक भाग गए जिनमें से लगभग 33 घायल हो गए.
इस जहाज का नाम खर्ग कैसे पड़ा
इस जहाज का नाम खर्ग द्वीप के नाम पर रखा गया है जो ईरान का मुख्य तेल टर्मिनल है. यह जहाज ओमान की खाड़ी में तेहरान से लगभग 1,270 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में जास्क बंदरगाह के पास डूब गया.
इस जहाज का निर्माण
इस जहाज का निर्माण ब्रिटेन में हुआ था और ईरान में साल 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद लंबी बातचीत कर 1984 में इसे नौसेना में शामिल किया गया था. ईरानी अधिकारियों ने खर्ग में आग लगने की वजह नहीं बताई है.
चुनिंदा जहाजों में से एक
खर्ग ईरानी नौसेना के उन चुनिंदा जहाजों में से एक था जो समुद्र में अन्य जहाजों को ईंधन मुहैया कराते हैं. यह भारी माल भी ले जा सकता था और इसमें कई हेलीकॉप्टरों के लिए लॉन्च पैड भी थे.
ईरान के लिए ताजा नौसैन्य हादसा
खर्ग जहाज का डूबना ईरान के लिए ताजा नौसैन्य हादसा है. साल 2020 में ईरानी सेना के अभ्यास के दौरान जास्क बंदरगाह के समीप एक मिसाइल गलती से एक नौसैन्य जहाज से टकरा गयी थी जिससे 19 नाविकों की मौत हो गयी थी और 15 घायल हो गए थे. साल 2018 में ईरानी नौसेना का एक युद्धक जहाज कैस्पियन सागर में डूब गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation