दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा ने 14 फरवरी 2018 को तत्काल प्रभाव से इस्तीफे की घोषणा की. जैकब ने देश के नाम टेलिविजन पर प्रसारित संबोधन में इस्तीफ़े की घोषणा की. इससे पूर्व जैकब जुमा की पार्टी अफ़्रीकी नेशनल कांग्रेस (एएनसी) ने उन्हें पद छोड़ने अथवा संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने को कहा था.
जैकब जुमा (75 वर्षीय) पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा था. उन्हें उपराष्ट्रपति सिरिल रामापोसा के लिए जगह खाली करने को कहा जा रहा था. वे वर्ष 2009 से सत्ता में थे तथा उन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लगाए गये हैं.
गुप्ता बंधुओं का मामला
• उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से अतुल गुप्ता, अजय गुप्ता, राजेश गुप्ता और वरुण गुप्ता वर्ष 1993 में दक्षिण अफ्रीका गये तथा वहां के कारोबार जगत में अपनी प्रसिद्धी की छाप छोड़ने में कामयाब रहे.
• गुप्ता बंधुओं ने कम्प्यूटर व्यापार से शुरुआत की तथा बाद में खनन और इंजीनियरिंग कंपनियों से लेकर, एक लक्ज़री गेम लाउंज, एक समाचार पत्र और 24 घंटे के समाचार टीवी स्टेशन में हिस्सेदारी ख़रीदी.
• इन पर आरोप है कि उन्होंने जैकब जुमा के प्रभाव का लाभ उठाकर दक्षिण अफ्रीका में विभिन्न लाभ के पदों पर अपने लोगों को रखवाया तथा लाखों डॉलर के सरकारी ठेके भी लिए.
• गुप्ता बंधुओं पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग तथा भ्रष्टाचार का आरोप लगता रहा है जिसमें जैकब जुमा को भी शामिल बताया जाता रहा है.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
जैकब जुमा के बारे में
यह भी पढ़ें: भारत को ओमान के दुकम पोर्ट तक सैन्य पहुंच कायम करने की स्वीकृति
Comments
All Comments (0)
Join the conversation