जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए) ने 03 फरवरी 2018 को एक सूक्ष्म-उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने में सक्षम दुनिया के सबसे छोटे रॉकेट का प्रक्षेपण किया. इस कम लागत वाले इस रॉकेट को जापान के कागोशिमा प्रांत के यूचीनौरा अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया.
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने ‘साइबर सुरक्षित भारत’ अभियान का शुभारंभ किया
रॉकेट से संबंधित मुख्य तथ्य:
• यह रॉकेट जेएएक्सए के एसएस-520 का एक सुधारा हुआ संस्करण है.
• यह रॉकेट अपने साथ तीन किलोग्राम वजनी एक सूक्ष्म उपग्रह को ले गया और इसे पृथ्वी की सतह की तस्वीर लेने के लिए टोक्यो विश्वविद्यालय ने विकसित किया है.
• 10 मीटर ऊंचाई और 23 सेंटीमीटर व्यास वाले कम लागत के रॉकेट को कागोशिमा प्रांत के यूचीनौरा अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया. इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया गया.
पृष्ठभूमि:
जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी ने इस प्रकार के रॉकेट का सबसे पहले परीक्षण जनवरी 2017 में किया था, लेकिन लॉन्च के दौरान शॉर्ट सर्किट के दौरान समुद्र में जा गिरा था. मौसम की जानकारी और डिफेंस के लिए सामान्य रूप से सैटेलाइट बड़े होते है. हाल ही के दिनों में प्राइवेट फर्म इस प्रकार के सैटेलाइट ट्राफिक कंट्रोल और ज्योग्राफिकल स्टडीज के लिए विकसित कर रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation