Japan’s Mt Aso erupts: जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिमी जापान के क्यूशू क्षेत्र में स्थित माउंट एसो (Mount Aso) ज्वालामुखी पर 20 अक्टूबर 2021 को एक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी गई. प्रशासन ने ज्वालामुखी में विस्फोट की पुष्टि की है.
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक, विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 11.43 बजे माउंट एसो पर नंबर 1 नाकाडेक क्रेटर में हुआ. इसके बाद कुमामोटो प्रान्त स्थित पहाड़ से धुआं निकलते देखा गया. हालांकि अभी लोगों को इस इलाके में जाने नहीं दिया जा रहा और जो लोग आसपास रहते थे उन्हें यहां से निकाला जा चुका है.
माउंट एसो नाम का ज्वालामुखी फटा
जापान में माउंट एसो नाम का ज्वालामुखी फट गया, जिसके बाद ज्वालामुखी की राख 11,500 फीट ऊपर तक आसमान में फैल गई. यह ज्वालामुखी दक्षिणी द्वीप क्यूशू (Kyushu) में स्थित है. जिस जगह ज्वालामुखी फटा है, वो एक मशहूर पर्यटक स्थल है.
Japan's Mount Aso erupts, alert level raised https://t.co/PJnqt11WLJ pic.twitter.com/jmo9PDmung
— Reuters (@Reuters) October 20, 2021
ज्वालामुखी के लिए अलर्ट लेवल बढ़ा
घटना के बाद लोगों को इस इलाके से निकाला जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ज्वालामुखी में 20 अक्टूबर 2021 को विस्फोट हुआ था. इसके तुरंत बाद जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई. हालांकि, ज्वालामुखी के लिए अलर्ट लेवल बढ़ा दिया गया है.
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने क्या कह?
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि ज्वालामुखी की राख क्रेटर से एक किमी से अधिक दूर तक फैल गई और लगभग 3,500 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच गई. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने माउंट एसो के ज्वालामुखी चेतावनी स्तर को 5 के पैमाने से बढ़ाकर 3 कर दिया है. साथ ही लोगों से पहाड़ पर ना जाने और राख फैलने को लेकर अलर्ट पर रहने का आह्वान किया है.
जापान का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी
बता दें कि माउंट एसो जापान का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी है और दुनिया के सबसे बड़े ज्वालामुखी में से एक है. यह क्यूशू द्वीप पर कुमामोटो प्रान्त में एसो कुजो राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है. इसकी चोटी समुद्र तल से 1,592 मीटर है. माउंट एसो अतीत में भी कई बार फट चुका है और कुछ लोगों की मौत भी हुई है. साल 2016 में, एक विस्फोट के कारण ज्वालामुखीय धुआं समुद्र तल से 11 किमी ऊपर तक देखने को मिला था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation