पंजाब में नेशनल जीनोम एडिटिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन, यहाँ देखें हाइलाइट्स
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आज नेशनल एग्री-फ़ूड बायोटेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट (NABI) मोहाली, पंजाब में नेशनल जीनोम एडिटिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन फ़ूड एंड न्यूट्रिशनल सिक्यूरिटी (iFANS) की भी शुरुआत की.

National Genome Editing and Training Centre: केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आज राष्ट्रीय कृषि-खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (NABI) मोहाली, पंजाब में "राष्ट्रीय जीनोम संपादन और प्रशिक्षण केंद्र" (National Genome Editing & Training Centre) का उद्घाटन किया.
इसके साथ ही उन्होंने खाद्य और पोषण सुरक्षा 2023 पर चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन- iFANS का भी उद्घाटन किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एग्री-टेक स्टार्ट-अप भारत में एक विशिष्ट क्षमता है और इसको सफल बनाने के लिये और अधिक जागरूकता की आवश्यकता है.
The first-ever “National Genome Editing & Training Centre”,under aegis of Union Ministry of Science & Technology at Mohali #Punjab,has been formally launched.A futuristic one-roof,single window,state-of-the-art facility to cater the needs to adapt different Genome Editing methods pic.twitter.com/TNVf7tJUnf
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) January 5, 2023
नेशनल जीनोम एडिटिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर:
नेशनल जीनोम एडिटिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर" (NGETC) अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है जो CRISPR-Cas मध्यस्थता सहित विभिन्न जीनोम एडिटिंग मेथड को अपनाने और क्षेत्रीय जरूरतों को पूरा करने का एक उपयुक्त प्लेटफार्म है.
यह युवा शोधकर्ताओं को फसलों में इसकी जानकारी और अनुप्रयोग के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करके और सशक्त बनाएगी.
यह जीनोम एडिटिंग सेंटर, वर्तमान के क्लाइमेट सिनेरियो में फसलों में सुधार करने और उन्हें बदलती पर्यावरणीय परिस्थितियों के प्रति सहनशील बनाने में भी मदद करेगा.
इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन फ़ूड एंड न्यूट्रिशनल सिक्यूरिटी:
इस चार दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन राष्ट्रीय कृषि-खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (NABI), सेंटर फॉर इनोवेटिव एंड एप्लाइड बायोप्रोसेसिंग (CIAB), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांट बायोटेक्नोलॉजी (NIPB) आदि द्वारा मोहाली में किया जा रहा है.
इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस में 15 विभिन्न देशों के विशेषज्ञ भाग ले रहे है. जहाँ जीनोम एडिटिंग के तहत उन उपायों के बारें में चर्चा की जाएगी जो बदलती जलवायु के तहत देश की खाद्य और पोषण सुरक्षा को बढ़ा सके.
Inaugurated 4-day International Conference on Food and Nutritional Security 2023 (iFANS) at #NABI Mohali #Punjab. "Agri-tech #Startup is an exclusive potential in India, calling for greater awareness among all stakeholders." pic.twitter.com/QZLTqFWxgu
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) January 5, 2023
नेशनल एग्री-फ़ूड बायोटेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट (NABI):
राष्ट्रीय कृषि-खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (National Agri-food Biotechnology Institute) बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के तहत एक नेशनल इंस्टिट्यूट है जो कृषि, खाद्य और पोषण संबंधी जैव प्रौद्योगिकी के इंटरफ़ेस पर अनुसंधान गतिविधियों पर कार्य करता है.
इसे भी पढ़े:
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को मिला FSSAI का 'ईट राइट स्टेशन' सर्टिफिकेशन, जानें इसके बारें में
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS