भारत के दिग्गज निशानेबाज जीतू राय और हिना सिद्धू ने निशानेबाजी विश्व कप में 12 जून 2017 को मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. इस स्पर्धा के फाइनल में जीतू और सिद्धू ने रूस को 7-6 से मात दी. इसके अतिरिक्त, फ्रांस ने ईरान को मात देकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.
इससे पहले, जीतू और सिद्धू को पुरुष और महिला वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं मिल सकी. क्वालीफिकेशन दौर में जीतू को 12वां और सिद्धू को नौंवा स्थान प्राप्त हुआ. इस स्पर्धा में केवल शीर्ष-8 खिलाड़ी ही फाइनल में प्रवेश कर सकते थे.
इस साल मिश्रित टीम स्पर्धाओं को विश्व कप चरण में पदक स्पर्धा की श्रेणी में नहीं रख गया है लेकिन यह स्पर्धा टोक्यो ओलम्पिक-2020 में पदक स्पर्धा होगी. जीतू और सिद्धू ने साथ मिलकर विश्व कप स्तर पर दूसरा स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने इससे पहले वर्ष 2017 में नई दिल्ली में आयोजित विश्व कप में भी इस स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया था.
गबाला में आयोजित हुए आईएसएसएफ विश्व कप टूर्नामेंट की पदक तालिका में चीन छह पदकों के साथ सबसे आगे है. इसमें तीन स्वर्ण पदक शामिल हैं. गबाला विश्व कप में 45 देशों से आए कुल 430 एथलीटों ने हिस्सा लिया.
जीतू राय के बारे में:
• जीतू राय का जन्म: 26 अगस्त 1987 को नेपाल में हुआ था.
• वे एक नेपाली मूल के शूटर हैं जो भारत के लिए खेलते हैं.
• वे एक ही विश्व कप में दो पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय और नेपाली हैं.
• वे भारतीय सेना के नौजवान भी हैं.
• उन्होंने मई 2014 के विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था.
• उन्होंने वर्ष 2014 के एशियाई खेलों में पहले ही दिन 50 मीटर मेन्स पिस्टल राइफल स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था.
• वे रियो ओलंपिक वर्ष 2016 में पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में आठवें स्थान पर रहे.
हिना सिद्धू के बारे में:
• हिना सिद्धू का जन्म 29 अगस्त 1989 लुधियाना, पंजाब में हुआ था.
• हिना सिद्धू भारत के लिए खेलने वाली एक निशानेबाज़ हैं.
• उन्हें वर्ष 2014 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• हिना सिद्धू ने आईएसएसएफ विश्व कप वर्ष 2013 में स्वर्ण पदक जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation