इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नईयन एफसी ने इंग्लिश फुटबॉल क्लब एस्टन विला के पूर्व कोच जॉन ग्रेगरी को मुख्य कोच नियुक्त किया. जॉन ग्रेगरी इटली के पूर्व खिलाड़ी मार्को मातेराजी का स्थान लेंगे. मातेराजी के मार्गदर्शन में ही चेन्नईयन ने वर्ष 2015 में खिताब पर कब्जा जमाया था.
जॉन ग्रेगरी:
• जॉन ग्रेगरी का जन्म 11 मई 1954 को इंग्लैंड में हुआ था.
• जॉन ग्रेगरी को खिलाड़ी और कोच के रूप में चार दशकों का अनुभव है.
• उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से छह अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे.
• उन्होंने अपने कोचिंग करियर की शुरूआत पोट्समाउथ की तरफ से की थी.
• इसके बाद वे कई अन्य टीमों से भी जुड़े रहे लेकिन बाद में चार साल तक इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम एस्टन विला के साथ रहे. उनके रहते हुए एस्टन विला 2000 एफए कप में उप विजेता रहा था.
• एस्टन विला से हटने के बाद जॉन ग्रेगरी इंग्लिश फुटबॉल में डर्बी काउंटी और क्वीन्स पार्क रेंजर्स के मुख्य कोच भी रहे.
• उनके पास खेल के उच्च स्तर पर खिलाड़ी और कोच के तौर पर अच्छा खासा अनुभव है. उनका नजरिया और शख्सियत हमारे क्लब की सोच से मिलती है.
इंडियन सुपर लीग के इस सीजन में इस बार आठ की जगह दस टीमें मैदान पर दिखाई देंगी. ये टीमें बेंगलुरू और जमशेदपुर की होंगी. जमेशदपुर की टीम के मालिक टाटा है जबकि बेंगलुरू की टीम टीम जिंदल साउथ वेस्ट (जेएसडब्ल्यू) नाम की कम्पनी की है.
आईएसएल की शुरुआत वर्ष 2014 में हुई थीं. पिछले तीन संस्करणों में इसमें एटलेटिको दे कोलकाता, नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी, दिल्ली डायनामोज, एफसी गोवा, मुंबई सिटी एफसी, एफसी पुणे सिटी, चेन्नइयन एफसी, केरला ब्लास्टर्स शामिल थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation