भारत के अहमदाबाद में 7 अक्टूबर 2016 से अंतरराष्ट्रीय कबड्डी विश्व कप का शुभारंभ हो गया. कबड्डी विश्व कप में विश्व भर की कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
कबड्डी विश्व कप में भारत के अलावा इंग्लैंड,अमेरिका, बांग्लादेश, जापान, दक्षिण कोरिया, अर्जेंटीना, पोलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, थाईलैंड और केन्या की टीमें हिस्सा ले रही है.
भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव को लेकर पाकिस्तान को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए न्योता नहीं भेजा गया है. जिसके चलते पाकिस्तान इस विश्व कप में भाग नहीं ले रहा है.
ये विश्व कप 7 से 22 अक्टूबर 2016 तक चलेगा. कबड्डी विश्व कप में सभी मैच राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेले जाने हैं. भारत अपने पहले मैच का मुकाबला दक्षिण कोरिया से करेगा.
भारतीय टीम की अगुआई अनूप कुमार करेंगे. रॉबिन लीग राउंड की टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी. इसके बाद फाइनल खेला जाएगा. भारत को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 के सभी मैच अहमदाबाद के 'द एरीना बाय ट्रांसस्टेडिया' स्टेडियम में खेले जाएंगे. अभी तक खेले गए सभी विश्व कपों में भारत ही विजेता बना है. वहीं पाकिस्तान 4 बार उप विजेता रहा है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation