कविता देवी ने अक्टूबर 2017 में वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के महिला विंग में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. डब्ल्यूडब्ल्यूई के मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट का हिस्सा रहीं कविता पहली भारतीय महिला हैं, जिन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई की कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला है.
भारत सहित दुनिया में महिला डब्ल्यूडब्ल्यूई की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी पहली बार किसी भारतीय महिला पहलवान के साथ समझौता किया है. कविता देवी ने रिंग स्किल अपने कोच और गुरु पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन 'दि ग्रेट खली' (दलीप सिंह राणा) से सीखे. डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन जिंदर महाल ने कविता देवी को डबल्यूडबल्यूई में शामिल किए जाने की घोषणा की है.
साइबर स्पेस के बारे में 5वां वैश्विक सम्मेलन आयोजित
कविता देवी:
कविता देवी हरियाणा की रहने वाली हैं. कविता देवी भारत की एक प्रशिक्षित भारोत्तोलकर हैं. उन्होंने वर्ष 2026 में दक्षिण एशियाई खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. कविता देवी लगातार चार बार सीनियर नेशनल चैंपियन, नेशनल गेम्स में चैंपियन, साउथ एशियन गेम्स में चैंपियन के अलावा वुशु में भी नेशनल और गेम्स चैंपियन रह चुकी हैं.
उन्होंने पिछले महीने महीने दुबई में हुई महिला और ओपन डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप में भी अपना दम दिखाया था. इससे पहले वे कॉन्टिनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट (सीडब्ल्यूई) में बतौर रेसलर के रूप में धूम मचा चुकी हैं. कविता ने अपनी पहली फाइट में नेशनल रेसलर बुलबुल को रिंग में चित कर दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation