India’s 78th Grandmaster: कौस्तव चटर्जी बने भारत के 78वें ग्रैंडमास्टर, जानें उनके बारें में
कौस्तव चटर्जी (Koustav Chatterjee) भारत के 78वें ग्रैंडमास्टर बन गए है. उन्होंने यह उपलब्धि एमपीएल 59वीं राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप के दौरान नई दिल्ली में हासिल की है. 19 वर्षीय कौस्तव पश्चिम बंगाल के रहने वाले है.

India’s 78th Grandmaster: कौस्तव चटर्जी (Koustav Chatterjee) भारत के 78वें ग्रैंडमास्टर बन गए है. उन्होंने यह उपलब्धि एमपीएल 59वीं राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप के दौरान नई दिल्ली में हासिल की है.
कौस्तव चटर्जी ने ग्रैंडमास्टर मित्रभा गुहा के खिलाफ एक मैच ड्रॉ के साथ समाप्त कर अपना आखिरी ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल किया और देश के 78वें ग्रैंडमास्टर बन गए.
कौस्तव ने एंडगेम में अपनी शानदार स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए मैच के स्वरुप को बदल दिया क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि मित्रभा वह मैच जीत रहे थे. 19 वर्षीय कौस्तव चटर्जी पश्चिम बंगाल के रहने वाले है.
19-year-old Koustav Chatterjee becomes India's 78th Grandmaster
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) January 1, 2023
Kolkata and West Bengal got its 10th Grandmaster in the form of Koustav on the last day of 2022 at MPL 59th National Senior Chess Championship
➡️https://t.co/IKvYGrKp5C
Congratulations to Koustav and his family🎉👏 pic.twitter.com/bR5pP7VqD4
भारत के 78वें ग्रैंडमास्टर, हाइलाइट्स:
कौस्तव चटर्जी ने अपना पहला ग्रैंडमास्टर नॉर्म अक्टूबर 2021 में बांग्लादेश में आयोजित शेख रसेल GM 2021 में हासिल किया था.
कौस्तव चटर्जी ने नवंबर 2022 में एशियन कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप 2022 के दौरान उन्होंने अपना दूसरा ग्रैंडमास्टर GM नॉर्म हासिल किया था. साथ ही उन्होंने FIDE रेटिंग लिस्ट में 2500 का आकड़ा पर चुके थे.
कौस्तव ने 2022 की शुरुआत में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा भी दिए थे, लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने चेस की अपनी प्रैक्टिस जारी रखी थी.
पश्चिम बंगाल के 10वें ग्रैंडमास्टर बने:
इसके साथ ही कौस्तव चटर्जी पश्चिम बंगाल के 10वें ग्रैंडमास्टर भी बन गए है. 16 वर्षीय आदित्य मित्तल भारत के 77वें शतरंज ग्रैंडमास्टर थे. कौस्तव ने ग्रैंडमास्टर बनने तक के सफ़र में शतरंज और पढ़ाई को अच्छी तरह प्रबंधित किया था.
59वीं राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप:
59वीं राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन दिल्ली शतरंज संघ द्वारा किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 196 प्लेयर्स ने भाग ले रहे है जिनमें से 18 ग्रैंडमास्टर है और 27 इंटरनेशनल मास्टर्स है. MPL 59वीं राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप में ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता और कौस्तव चटर्जी 8/10 के स्कोर के साथ टॉप पर बने हुए है.
ग्रैंडमास्टर (GM) टाइटल:
ग्रैंडमास्टर (GM) विश्व शतरंज संगठन FIDE द्वारा शतरंज के खिलाड़ियों को दी जाने वाली एक उपाधि है. विश्व चैंपियन के अतिरिक्त ग्रैंडमास्टर एक टॉप टाइटल है. ग्रैंडमास्टर बनने के लिए खिलाड़ियों को 2500 से अधिक FIDE रेटिंग और विशिष्ट संख्या में ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल करने होते है. इसे हासिल करने के बाद यह टाइटल खिलाड़ी के साथ हमेशा के लिए जुड़ जाता है.
इसे भी पढ़े:
फुटबॉल क्लब 'अल-नासर' के हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जानें कितने में हुई डील
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS