मलेशिया के खिलाड़ी ली चोंग वेई ने 10 अप्रैल 2016 को मलेशिया ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता जीती. उन्होंने 11वीं बार यह ख़िताब जीता.
ली चोंग ने 42 मिनट तक चले मुकाबले में विश्व के शीर्ष खिलाड़ी चीन के चेन लोंग को 21-13,21-8 से हराया.
इस प्रतियोगिता से ली चोंग एवं दूसरे स्थान पर रहे चेन लोंग दोनों ने ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया.
महिलाओं के एकल मुकाबले में थाईलैंड की रैचनोक इंतानोन ने चीन की जू यिंग ताई को 21-14,21-15 से हराकर ख़िताब जीता.
ली चोंग वेई
• ली चोंग वेई (34 वर्षीय) मलेशियाई पेशेवर बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
• बुकित मर्ताजम के निवासी ली एकल खिलाड़ी के रूप में 21 अगस्त 2008 से 14 जून 2012 लगातार 199 हफ्तों तक विश्व रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी रहे.
• वे राशिद सीडक एवं रोसलिन हाशिम के बाद ऐसे तीसरे ऐसे मलेशियाई खिलाड़ी रहे जिन्हें प्रथम रैंक प्राप्त हुआ.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation