
भारत के हल्के लड़ाकू विमान तेजस से 12 मई 2017 हवा से हवा में मार करने वाली बियोंड विजुअल रेंज (बीवीआर) डर्बी मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया.
हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने राडार निर्देशित प्रणाली पर कार्य करते हुए चांदीपुर के अंतरिम परीक्षण केंद्र (आईटीआर) में एक मैनोयूरेबल एरियल लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया. आईटीआर के सेंसर ने लक्ष्य और मिसाइल का पता लगाया.
मुख्य बिंदु
• इस परीक्षण का उद्देश्य तेजस पर विमान एवियोनिक्स, फायर कंट्रोल रडार, लांचरों और मिसाइल शस्त्र प्रणाली के साथ डर्बी मिसाइल प्रणाली के एकीकरण और उसके प्रदर्शन को आंकना था.
• तेजस को पुराने मिग 21 विमानों के स्थान पर तैयार किया गया था लेकिन अब यह एक आधुनिक लड़ाकू विमान बन चुका है.
• इसमें लगे आईटीआर सेंसर से यह लक्ष्य का स्वयं पता लगाया जा सकता है.
• राडार से टारगेट का पता लगने के बाद सुरक्षित तरीके से मिसाइल पृथक होकर निशाने पर लगी.
• मिसाइल शस्त्र प्रणालियों में एवियोनिक्स, अग्नि नियंत्रण राडार, लांचर और मिसाइल हथियार आपूर्ति प्रणाली शामिल हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation