केन्द्रीय गृहमंत्री ने एक अहम फैसले में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाये जाने की घोषणा की है. लद्दाख, जो अपनी अद्वितीय भौगोलिक और सांस्कृतिक विविधता के लिए प्रसिद्ध है, अब पांच नए जिलों के गठन के साथ प्रशासनिक रूप से और अधिक संगठित होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के तहत, यह निर्णय लद्दाख के लोगों के लिए नए अवसरों और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा.
केंद्र सरकार ने लद्दाख में ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग नामक पांच नए जिलों का गठन करने का निर्णय लिया है. इस कदम का उद्देश्य क्षेत्रीय विकास को गति देना और स्थानीय लोगों को प्रशासनिक सेवाएं उनकी दहलीज तक पहुंचाना है.
गृह मंत्रालय ने की घोषणा:
गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिलों के गठन का फैसला किया है, जिसकी घोषणा गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को की. उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि इन नए जिलों का गठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और समृद्ध लद्दाख के विज़न का हिस्सा है, जिससे शासन व्यवस्था को हर क्षेत्र में सुदृढ़ किया जा सके और लोगों तक उनके अधिकारों का लाभ सीधे पहुंचाया जा सके.
लद्दाख के पांच नए जिले:
लद्दाख के पांच नए जिलों के नाम यहां नीचे दी ये गए है, बता दें कि इससे पहले लद्दाख में केवल दो जिले ही थे-
- ज़ांस्कर (Zanskar)
- द्रास (Drass)
- शाम (Sham)
- नुब्रा (Nubra)
- चांगथांग (Changthang)
जिले कब से आएंगे अस्तित्व में:
लद्दाख के नए जिलों के गठन की आधिकारिक तिथि की जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. मतौर पर इस तरह के फैसलों के बाद, नए जिलों के गठन की प्रक्रिया को पूरा करने में कुछ समय लगता है. इसमें प्रशासनिक तैयारियां, सीमाओं का निर्धारण और आवश्यक अधिसूचनाएं शामिल होती हैं.
जैसे ही गृह मंत्रालय या लद्दाख के प्रशासन द्वारा नए जिलों के प्रभावी होने की तारीख की घोषणा की जाएगी, तब से ये जिले आधिकारिक रूप से अस्तित्व में आ जाएंगे.
केन्द्रीय गृहमंत्री ने क्या कहा:
शाह ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख को विकसित और समृद्ध बनाने के विज़न को साकार करने के लिए, गृह मंत्रालय ने लद्दाख में पांच नए जिलों के गठन का निर्णय लिया है. ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग जैसे नए जिले लोगों तक शासन के लाभ को सीधे पहुंचाने में मदद करेंगे. मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए अधिक अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है."
In pursuit of PM Shri @narendramodi Ji's vision to build a developed and prosperous Ladakh, the MHA has decided to create five new districts in the union territory. The new districts, namely Zanskar, Drass, Sham, Nubra and Changthang, will take the benefits meant for the people…
— Amit Shah (@AmitShah) August 26, 2024
अब लद्दाख में होंगे सात जिले:
फिलहाल लद्दाख में केवल दो जिले हैं - लेह और कारगिल. दोनों जिलों के पास अपनी स्वायत्त जिला परिषदें हैं, जो उन्हें संचालित करती हैं. नए जिलों के गठन के बाद, लद्दाख में कुल मिलाकर सात जिले हो जाएंगे.
- लेह
- कारगिल
- ज़ांस्कर
- द्रास
- शाम
- नुब्रा
- चांगथांग
यह भी देखें:
Unified Pension Scheme: यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत न्यूनतम पेंशन राशि कितनी है?
UPI Payment Without Bank Account: बिना बैंक खाता के UPI ID कैसे बनाएं? देखें सभी स्टेप
Comments
All Comments (0)
Join the conversation