UPI Payment Without Bank Account: भारत में डिजिटल लेनदेन का चलन काफी तेज हो चला है. छोटी दुकान से लेकर बड़े मॉल तक लोग यूपीआई के जरिये पेमेंट कर रहे है, जिससे हार्ड कैश का चलन काफी कम हो गया है. बता दें कि यूपीआई पेमेंट को रेगुलेट करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन (NPCI) इस बार एक बड़े अपडेट के साथ आई है, अब आप बिना बैंक अकाउंट के ही पेमेंट कर सकते है. इसके बारें में अधिक जानकारी आप इस आर्टिकल में देख सकते है.
UPI Without Bank Account: सरकार भी इस दिशा में कदम उठा रही है कि UPI सभी के लिए सुलभ हो, उन लोगों के लिए भी जो बैंक खाता न होने के कारण इसे अभी तक उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.
यह भी देखें:
SBI के ATM को लगवाने के नियम, प्रक्रिया और जरुरी डाक्यूमेंट्स के बारें में जानें यहां
PM Vishwakarma Yojana: किसे मिलेगा लाभ और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी? जानें सबकुछ
अब बिना बैंक अकाउंट के पेमेंट:
Unified Payments Interface (UPI): नए बदलावों के तहत ग्राहक अब बिना बैंक अकाउंट के भी पेमेंट कर सकते है. बता दें कि NPCI ने हाल ही में डेलीगेटेड पेमेंट सिस्टम (Delegated Payment System) लांच किया है जिसकी मदद से अब ऐसे कस्टमर भी UPI पेमेंट कर सकते है जिनके पास खुद का बैंक अकाउंट नहीं है.
वर्तमान में UPI के लिए बैंक अकाउंट था जरुरी:
फिलहाल, UPI सेवा का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता का एक बैंक खाता होना अनिवार्य है. UPI खाते को सक्रिय करने के लिए मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का लिंक होना जरूरी है, जो बैंक खाते से जुड़ा होता है. NPCI अब इस सेवा को विस्तार देने की योजना बना रहा है ताकि बैंक खाता न होने वाले लोग भी UPI के माध्यम से भुगतान कर सकें.
यह कैसे करता है काम:
इस नए पेमेंट सिस्टम में NPCI उपयोगकर्ताओं को यह सुविधा प्रदान करेगा कि वे अपने सेविंग्स अकाउंट को दूसरों के उपयोग के लिए कैसे सेट कर सकते हैं. उपयोगकर्ता इस सुविधा को सक्रिय करने का विकल्प चुन सकते हैं, जिसके बाद एक छोटे से वेरिफिकेशन के बाद बिना बैंक अकाउंट वाला व्यक्ति भी पेमेंट कर सकता है.
प्राइमरी अकाउंट होल्डर के पास कंट्रोल:
UPI Without Bank Account: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सुविधा का लाभ सिर्फ सेविंग्स अकाउंट होल्डर ही उठा सकते है. वहीं क्रेडिट कार्ड या फिर लोन अमाउंट वाले ग्राहकों के लिए यह सुविधा नहीं है. बता दें कि इस सुविधा के तहत प्राइमरी अकाउंट होल्डर के पास मास्टर एक्सेस होगा जो कभी भी किसी भी मेम्बर को एक्सेस प्रदान कर सकता है या पेमेंट के लिए रोक सकता है. इस सुविधा से एक ही परिवार के कई सदस्य एक ही सेविंग अकाउंट की मदद से UPI पेमेंट का आनंद ले सकते है.
बिना बैंक खाता के UPI ID कैसे बनाएं:
- ऐप डाउनलोड: सबसे पहले भीम (BHIM) UPI या कोई अन्य UPI सेवा वाला ऐप डाउनलोड करें.
- साइन अप: अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें.
- वेरीफाई: OTP के माध्यम से वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- वॉलेट सेट: ऐप में अपना डिजिटल वॉलेट सेट करें.
- UPI ID: दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपनी UPI ID बनाएं.
- UPI PIN सेटअप: लेन-देन के लिए एक सुरक्षित UPI PIN सेट करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation