लंदन में पर्यावरण हितैषी कार्यक्रम के तहत कॉफ़ी से बसें चलाई गईं

Nov 22, 2017, 15:42 IST

कॉफी के बचे हुए कचरे से निकाले गये तेल से बसों को ऊर्जा दी जा रही है. सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह से पर्यावरण हितैषी बनाने के लिए यह सरकार एवं निजी क्षेत्र की भागीदारी है.

London buses started running on coffee
London buses started running on coffee

पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए किये जा रहे अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में लंदन ने नई पहल की है. लंदन में एक टेक्नोलॉजी फ़र्म बायो-बीन द्वारा कॉफ़ी के बचे हुए कचरे से तेल निकालकर इसका उपयोग बसों के ईंधन के रूप में किया जाने लगा है.

बीबीसी में प्रकाशित जानकारी के अनुसार, लंदन की बसों के लिए कॉफी के बचे हुए कचरे से निकाले गये तेल से बसों को ऊर्जा दी जा रही है. सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह से पर्यावरण हितैषी बनाने के लिए यह सरकार एवं निजी क्षेत्र की भागीदारी है.

बीबीसी के अनुसार, कॉफी के कचरे से निकाले गए तेल को डीजल में मिलाकर जैव ईंधन तैयार किया गया है. इसका उपयोग सार्वजनिक परिवहन की प्रतिष्ठित लाल बसों के लिए ईंधन के रूप में किया जा रहा है. ऐसा अभी प्रयोग के तौर पर किया गया है. प्रयोग सफल रहा तो इस जैव ईंधन का इस्तेमाल सभी बसों में आरंभ कर दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें: भारतीय वैज्ञानिकों ने 8000 वर्ष पुराने जलवायु चक्र का पता लगाया

मुख्य बिंदु

•    अब तक 6,000 लीटर कॉफ़ी ऑयल तैयार कर लिया गया है.

•    लंदन में प्रतिवर्ष 5 लाख टन कॉफ़ी का सेवन किया जाता है.

•    प्रतिवर्ष कॉफ़ी से 2 लाख टन कचरा निकलता है जिससे ईंधन तैयार किया जा सकता है.

•    एक बस को पूरे साल चलाने के लिए 25.5 लाख कॉफ़ी के कप से बने तेल की आवश्यकता होगी.

प्रक्रिया


बायो-बीन कंपनी कॉफ़ी स्टोर्स और कॉफ़ी की फक्ट्री से बचे हुए तथा इस्तेमाल किये गये बीज एकत्रित करती है. इसके बाद इसमें से तेल निकालकर इसमें निर्धारित मात्रा में डीज़ल मिलाया जाता है ताकि इसे बायोफ्यूल के रूप में तैयार किया जा सके. इसकी सबसे खास बात यह है कि इस ईंधन के उपयोग के लिए बस के इंजन में किसी तरह के बदलाव की जरुरत नहीं होती.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में सबसे पुराने स्तनपायी पूर्वज के जीवाश्म पाए गए

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News