भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लखनऊ में होने वाले निकाय चुनाव को देखते हुए, 4 मई को लखनऊ में खेले जाने वाले मैच की तारीख में बदलाव कर दिया है.
यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना था. लेकिन निकाय चुनाव की तारीख के कारण इसका आयोजन एक दिन पहले यानि 03 मई को किया जायेगा.
इस बात की जानकारी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने सोमवार को दी है. इसके पहले भी चुनाव में कारण खेलों की तारीखों में बदलाव किये गए है.
Attention, #LSGBrigade! Our home game against CSK, originally scheduled on May 4, has been moved to May 3 🗓#LSGvCSK | #IPL2023 | #LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz pic.twitter.com/tgD0gELtPj
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 17, 2023
4 मई को खेला जाना था मुकाबला:
यह मैच आईपीएल के पहले के शेड्यूल के अनुसार 04 मई अपराह्न 3.30 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन अब इसका आयोजन 04 मई के बजाय 03 मई को किया जायेगा. लेकिन मैच के आयोजन स्थल और समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
लखनऊ के लिए एक दिन का गैप:
मैच के शेड्यूल में बदलाव के कारण, लखनऊ सुपर जायंट्स एक दिन में अन्तराल पर दो मैच खेलेगी. जहां लखनऊ 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लखनऊ में ही खेलेगी. वही दूसरी ओर नए शेड्यूल के अनुसार लखनऊ और चेन्नई का मुकाबला 03 मई को देखने को मिलेगा. ऐसे में के एल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ के पास दो मैच के बीच सिर्फ एक दिन का अंतर रहेगा.
पहले भी चुनाव के कारण तारीखों में हुआ है बदलाव:
चुनाव के चलते खेलों की तारीखों में बदलाव की कहानी कोई नई नहीं है. वर्ष 2009 में देश में आम चुनाव के चलते पूरे आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट कर दिया गया था. साथ ही 2014 में लोक सभा चुनाव की समाप्ति तक आईपीएल का आयोजन यूएई में किया गया था.
पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है लखनऊ:
अभी तक लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2023 में कुल 05 मैच खेले है, जिनमे से 03 में जीत दर्ज की है और 2 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. वही 04 जीत के साथ राजस्थान की टीम पहले स्थान पर है.
विराट पर क्यों लगा जुर्माना?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर 17 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. विराट पर यह जुर्माना आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगाया गया है.
लेवल वन के उलंघन के लिए लगा जुर्माना:
विराट को आईपीएल आचार संहिता के आर्टिकल 2.2 के लेवल वन के तहत दोषी पाया गया था. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा पर भी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था, साथ ही इसी घटना के लिए मुंबई के शौकीन पर भी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था.
#ViratKohli of Royal Challengers Bangalore fined 10% of match fee for breaching #IPL Code of Conduct during his team's eight-run loss to Chennai Super Kings in Chinnaswamy Stadium.
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 18, 2023
Comments
All Comments (0)
Join the conversation