PNB Executive Director: एम परमासिवम को PNB का नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया
PNB Executive Director: केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने सरकारी स्वामित्व वाले पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में एम परमासिवम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. एम परमासिवम एक कृषि स्नातक हैं. जानें उनके बारें में

PNB Executive Director: केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने सरकारी स्वामित्व वाले पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में एम परमासिवम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उनकी नियुक्ति तीन वर्षो के लिए की गयी है, उनका कार्यकाल 1 दिसंबर, 2022 से शुरू हुआ है.
पंजाब नेशनल बैंक के नए कार्यकारी निदेशक, एम परमासिवम एक अनुभवी व्यक्ति है, जो पंजाब नेशनल बैंक को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे. उन्होंने कृषि विस्तार अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
An exuberant PNB Parivar extend a warm welcome to Shri M Paramasivam upon joining as Executive Director of the bank.#Welcome #Join #Congratulations #AzadiKaAmritMahotsav #AmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/NaVJCj0Hwy
— Punjab National Bank (@pnbindia) December 1, 2022
कौन हैं एम परमासिवम?
एम परमासिवम एक कृषि स्नातक हैं. उन्होंने वर्ष 1990 में केनरा बैंक में एक कृषि विस्तार अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रीय और सर्कल कार्यालयों के क्षेत्रीय और सर्किल प्रमुख जैसे विभिन्न पदों पर 32 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी है. परमासिवम ने प्रधान कार्यालय में प्राथमिकता क्रेडिट विंग का भी नेतृत्व किया था.
परमासिवम ने बैंक बोर्ड ब्यूरो और भारतीय बैंक संघ द्वारा आयोजित एक नेतृत्व विकास रणनीति कार्यक्रम भी चलाया है.
एम परमासिवम के महत्वपूर्ण कार्य?
एम परमासिवम ने प्रधान कार्यालय, केनरा बैंक में प्राथमिकता क्रेडिट विंग में विंग प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दी है. उन्ही के कार्यकाल के दौरान NABARD और कर्नाटक राज्य सरकार के समन्वय में FRUITS पोर्टल शुरू किया गया था.
एम परमासिवम का अनुभव और योगदान शाखा बैंकिंग, क्रेडिट, प्राथमिकता क्षेत्र, विदेशी मुद्रा और व्यापार वित्त, और अनुपालन के कई डोमेन में अधिक है.
EASE-3 मानदंडों के अनुसार एग्री क्रेडिट केंद्रों की शुरुआत में परमसिवम ने प्रमुख भूमिका निभाई थी.
उन्होंने आधिकारिक बयान के अनुसार, बैंक बोर्ड ब्यूरो और इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेतृत्व विकास रणनीति कार्यक्रम भी शुरू किया है.
पंजाब नेशनल बैंक के बारें में:
पंजाब नेशनल बैंक एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक है. इसकी स्थापना मई 1894 में की गयी थी. यह व्यापार और नेटवर्क के मामले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी स्वामित्व वाला बैंक है.
पंजाब नेशनल बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 और बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 द्वारा विनियमित भारत सरकार के अधीन कार्यरत एक PSU है. पंजाब नेशनल बैंक के 180 मिलियन से अधिक ग्राहक, 12,248 शाखाएं और 13,000+ एटीएम हैं.
इसे भी पढ़े:
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS