Praveen Kumar Sobti passes away: बीआर चोपड़ा के प्रसिद्ध सीरियल ‘महाभारत’ में भीम का किरदार निभाने वाले जाने-माने अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है. वे 74 साल के थे. वे निधन से पहले लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें पीठ की समस्या ने बहुत ही ज्यादा परेशान कर रखा था.
हर कोई प्रवीण कुमार के निधन की खबर से सदमे में है. प्रवीण कुमार सोबती का निधन हाल ही में दिल्ली में हुआ है. उन्होंने न केवल अभिनय की दुनिया में बल्कि खेल की दुनिया में भी खूब नाम कमाया था. बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार सोबती लंबे समय से बीमारी एवं आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.
प्रवीण कुमार के बारे में
• प्रवीण कुमार महाभारत सीरियल के अतिरिक्त कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को प्रभावित कर चुके हैं. लेकिन वे महाभारत सीरियल में भीम का किरदार निभाकर घर-घर में प्रसिद्ध हो गए.
• उन्हें भीम के किरदार में काफी ज्यादा पसंद किया गया था. प्रवीण को उनकी शानदार कद काठी के लिए भी जाना जाता था. वे 6 फीट लंबे थे. एक्टिंग में आने से पहले प्रवीण खेल में भी काफी सक्रिय थे.
• उन्होंने लगभग पचास फिल्में और टीवी शो किए. उनकी आखिरी फिल्म साल 2013 में आई थी, जिसका नाम Barbarik था. हालांकि, बाद में उन्होंने एक्टिंग को भी छोड़ दिया था.
• उन्होंने वजीरपुर में आम आदमी पार्टी (AAP) को ज्वॉइन करके राजनीति में शामिल हो गए थे. बाद में प्रवीण कुमार आप छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हिस्सा बन गए थे.
• वे अपने एक्टिंग करियर के दौरान अमिताभ बच्चन, जितेंद्र जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी काम कर चुके हैं. उन्होंने साल 1981 में आई ‘रक्षा’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
• वे एक अभिनेता के साथ ही डिस्कस थ्रो एथलीट भी थे. वे एशियाई खेलों मे चार बार (2 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक और 1 कांस्य पदक) पदक विजेता रह चुके हैं. इसके अतिरिक्त ओलंपिक खेलों (साल 1968 में मेक्सिको खेलों और साल 1972 में म्यूनिख खेलों) में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
• उन्होंने 1960 और 70 के दशक के दौरान एथलेटिक्स में बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता हासिल की थी. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. प्रवीण कुमार को खेल के कारण ही सीमा सुरक्षा बल ( BSF) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी मिली थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation