पिछले 93 वर्ष की परंपरा को बदलते हुए पहली बार रेल बजट को आम बजट के साथ संयुक्त रूप से पेश किया गया. वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा घोषणा की गयी कि आईआरसीटीसी (IRCTC) से टिकट बुक करने पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगेगा. इसके अतिरिक्त रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही गयी.
रेल यात्रा से सम्बंधित:
• IRCTC से बुकिंग करने पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगेगा.
• रेलवे द्वारा 2020 तक ब्रॉडगेज लाइन पर मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग समाप्त कर दी जाएगी.
• पर्यटन और धार्मिक यात्राओं के लिए नयी ट्रेनों को चलाया जायेगा.
• वित्त वर्ष 2017-18 में 3500 किलोमीटर का ट्रैक बिछाया जायेगा.
• रेल सेफ्टी फंड के तहत पांच साल के लिए 1 लाख करोड़ आवंटित किये जायेंगे.
• इन निधि का प्रयोग करने के लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन बनाई जाएगी.
यात्री सुविधाओं से सम्बंधित:
• देश में 25 स्टेशनों का नए सिरे से विकास किया जायेगा. अगले वित्त वर्ष में 25 स्टेशनों को सर्वश्रेष्ठ रेलवे स्टेशन का पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा.
• दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता हेतु 500 रेलवे स्टेशनों पर काम किया जायेगा. इन एस्केलेटर्स और लिफ्ट्स लगाई जाएंगी.
• भारत के 7,000 रेलवे स्टेशनों पर सोलर पावर से चलाया जायेगा.
• एक नई मेट्रो रेल पॉलिसी का भी एलान किया जाएगा.
• युवओं को नई नौकरियों के मौके देने के लिए पीपीपी योजना के तहत काम किया जायेगा.
• वर्ष 2019 तक रेल के सभी डिब्बों में बायो टॉयलेट्स लगाये जायेंगे.
• ट्रेनों में एसएमएस के जरिए 'क्लीन माई कोच' का विस्तार करके 'कोच मित्र' सुविधा शुरू की जाएगी. यह कोच मित्र आपके डिब्बे से जुड़ी हर प्रकार की समस्या को हल करेंगे.
• रेलवे-सड़क ट्रांसपोर्टरों के साथ साझेदारी कर कुछ मदों में कस्टमर के पास से माल उठाकर दूसरे स्थान तक पहुंचाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation