अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: भारत का पहला महिला संचालित रेलवे स्टेशन

माटुंगा रेलवे स्टेशन पर प्रबंधक से लेकर टिकट जांच अधिकारी, टिकट बुकिंग समेत सभी कर्मचारी महिलाएं हैं.

Mar 8, 2018, 11:11 IST
India's first all women railway station
India's first all women railway station

matunga railway station

महिलाओं के सशक्तिकरण के विषय में मध्य रेलवे के माटुंगा रेलवे स्टेशन ने जुलाई 2017 में नई मिसाल कायम की है. यह देश का पहला महिला स्टेशन है जहां केवल महिला कर्मचारी ही तैनात हैं. और इसके लिए माटुंगा का नाम लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स 2018 में दर्ज कर लिया गया है.

माटुंगा की स्टेशन प्रबंधक ममता कुलकर्णी हैं जिनकी देखरेख में यहां महिलाएं ऑन ड्यूटी तैनात हैं. सरकार द्वारा इस स्टेशन को एक प्रयोग के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है यदि यह प्रयोग सफल रहता है तो कई अन्य स्टेशनों पर भी इसे लागू किया जा सकता है.

माटुंगा रेलवे स्टेशन पर प्रबंधक से लेकर टिकट जांच अधिकारी, टिकट बुकिंग समेत सभी कर्मचारी महिलाएं हैं. एक माह के प्रयोग के बाद अब माटुंगा को अब पूरी तरह महिलाओं के सुपुर्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: हबीबगंज रेलवे स्टेशन भारत का पहला निजी रेलवे स्टेशन बना

माटुंगा स्टेशन

•    स्टेशन पर कुल 41 महिला कर्मचारी तैनात हैं जो यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर अलग-अलग कार्यों के लिए नियुक्त की गयी हैं.

•    इस स्टेशन की स्टेशन प्रबंधक ममता ने जब 1992 में मध्य रेलवे में नौकरी शुरू की थी उस समय वे मुंबई के किसी भी रेलवे स्टेशन की पहली महिला स्टेशन प्रबंधक थीं.

•    माटुंगा रेलवे स्टेशन छात्रों की बहुतायत के लिए जाना जाता है. आसपास विश्विद्यालय होने के कारण यहां के अधिकतर यात्री छात्र ही होते हैं.

•    महिला विशेष स्टेशन की घोषणा के लिए शीघ्र ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News