फूड आउटलेट्स मैकडोनाल्ड्स ने चीन और हांगकांग में कार्यरत अपनी इकाईयों को बेचने की घोषणा की है. मैकडोनाल्ड्स कंपनी अपने इस कारोबार को साइटिक ग्रुप और कार्लाइल समूह के साझा उपक्रम को बेचेगी.
दोनों कंपनियों के मध्य यह बिक्री समझौता लगभग 2.08 अरब डॉलर का होगा.
समझौता के मुख्य तथ्य-
- साइटिक लिमिटेड द्वारा हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज को भेजे गए पत्र के अनुसार साइटिक लिमिटेड, साइटिक कैपिटल होल्डिंग्स, कार्लाइल ग्रुप और मैकडोनाल्ड्स मिलकर एक और कंपनी बनाएंगे.
- यह नव निर्मित कंपनी चीन और हांगकांग में मैक्डोनाल्ड्स की फूड चेन के लिए उसके नाम पर 20 साल तक काम करेगी.
- इस बड़े समझौता के तहत नई कंपनी में साइटिक और साइटिक कैपिटल के पास 52 प्रतिशत की हिस्सेदारी रहेगी.
- इसकी सहयोगी कम्पनी कार्लाइल के पास 28 प्रतिशत और मैकडानोल्ड्स के पास 20 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी.
- मैकडोनाल्ड्स ने गत वर्ष भी चीन और हांगकांग स्थित 2,600 रेस्त्रां बेचने की घोषणा की थी.
मैकडोनाल्ड्स के फैसले के बारे में-
- फूड आउटलेट्स कम्पनी मैकडोनाल्ड्स ने विपरीत परिस्थितियों के चलते बिक्री का यह समझौता किया है.
- बिक्री समझौता का मुख्य कारण साउथ चाइना सी को लेकर बढ़ रहे तनाव से कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट है.
- मैकडोनाल्ड्स का चीनी कारोबार वर्ष 2014 के निचले स्तर पर फिसल गया है.
- साइटिक और कार्लाइल ग्रुप छोटे शहरों समेत कुल 1500 नए रेस्त्रां खोलने की तैयारी कर रहा है.
मैकडॉनल्ड्स के बारे में-
- मैकडॉनल्ड्स कार्पोरेशन (McDonalds Corporation) हैमबर्गर फास्ट फ़ूड रेस्तरां की विश्व में सबसे बड़ी श्रृंखला है.
- मैकडॉनल्ड्स कार्पोरेशन प्रतिदिन 58 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों की सेवा करती है.
- खुद की प्रमुख रेस्तरां श्रृंखला के अतिरिक्त, मैकडॉनल्ड्स कार्पोरेशन के पास वर्ष 2008 तक प्रेट ए मैनेजर में भी अल्प हिस्सेदारी थी.
- मैकडॉनल्ड्स वर्ष 2006 तक चिपोटल मेक्सिकन ग्रिल में प्रमुख निवेशक रही.
- वर्ष 2007 तक बोस्टन मार्केट रेस्तरां श्रृंखला का स्वामित्व भी इसी के अधीन था.
- तीन वर्षों में मैकडॉनल्ड्स की आय 27% से बढ़कर 2007 में $22.8 बिलियन और संचालन आमदनी 9% से बढ़कर $3.9 बिलियन हो गयी.
- मैकडॉनल्ड्स मुख्य रूप से हैमबर्गर, चीजबर्गर, चिकेन उत्पाद, फ्रेंच फ्राइस, नाश्ते की वस्तुएं, सॉफ्ट ड्रिंक्स, मिल्कशेक और मिष्ठान्न आदि की बिक्री करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation