विदेश मामलों के मंत्रालय ने एक नए कार्यक्रम ‘समीप’ (छात्र और विदेश मंत्रालय के सहभागिता कार्यक्रम) का शुभारंभ किया है, ताकि भारतीय छात्रों को दुनिया में भारत की जगह और इसकी वैश्विक महत्वाकांक्षाओं की समझ बढ़े और साथ ही कूटनीति को एक कैरियर विकल्प के रूप देखने के लिए तैयार किया जा सके.
यह विदेश मंत्रालय द्वारा पूरे देश के छात्रों के लिए भारत की विदेश नीति और उसकी विश्वव्यापी कार्यप्रणाली को समझाने के लिए एक "आउटरीच" मिशन है.
समीप (छात्र और विदेश मंत्रालय के सहभागिता कार्यक्रम)
इस नए कार्यक्रम ‘समीप’ के तहत, विदेश मंत्रालय ने अपने सभी अधिकारियों, अवर सचिव और उससे ऊपर के अधिकारियों को छुट्टी पर रहने के दौरान अपने गृहनगर और अपने पूर्व स्कूल, कॉलेज जाने के लिए कहा गया है.
वहां वे स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और यह बताएंगे कि विदेश मंत्रालय किस तरह काम करता है, भारत की विदेश नीति कैसी है, कैसे वे कूटनीति करते हैं, इत्यादि ताकि विद्यार्थी इस क्षेत्र को कैरियर विकल्प के रूप में सोचें.
समीप एक स्वैच्छिक कार्यक्रम है और यह विदेशी अधिकारियों को अपने गृहनगर या उनके अल्मा मेटर में किसी भी स्कूल या कॉलेज में जाने का विकल्प प्रदान करता है.
यह कैसे काम करेगा?
विदेश मंत्रालय ने उन्हें एक मानकीकृत प्रस्तुति प्रदान करेगी, जिसे अधिकारियों को बदलने या सुधार करने की स्वतंत्रता होगी, ताकि वे अपने व्यक्तिगत अनुभव इसमें जोड़ सकें.
समीप का उद्देश्य न केवल आम छात्र को अपने पड़ोसी देशों और अन्य देशों के साथ भारत की विदेश नीति में रुचि दिलवाना है, बल्कि कैरियर विकल्प के रूप में कूटनीति पर विचार भी करना है.
एमईए प्रोग्राम- समीप का नामकरण mygov पोर्टल के माध्यम से हुआ जहाँ 550 नाम सुझावों में इस नाम को चुना गया.
Latest Stories
DA Hike 2025: इन कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफ़ा, जानें कितना बढ़ा DA और कब से मिलेगा लाभ
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs Quiz 01 अक्टूबर 2025: सरकार ने कितने नए केंन्द्रीय विद्यालयों को खोलने की मंजूरी दी?
डेली करेंट अफेयर्स क्विजCurrent Affairs One Liners 29 Sep 2025: RBI का डिप्टी गवर्नर किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation