मर्सर ने 14 मार्च 2017 को 19वां वार्षिक क्वालिटी ऑफ लिविंग सर्वे के नतीजे जारी कर दिए. मर्सर द्वारा क्वालिटी ऑफ लिविंग के लिए किए गए सर्वे में वियना लगातार आठवें वर्ष पहले स्थान पर बना हुआ है जबकि लिविंग स्टैंडर्ड्स के मामले में हैदराबाद को सर्वश्रेष्ठ भारतीय शहर चुना गया.
2017 क्वालिटी ऑफ लीविंग सर्वे की मुख्य बातें-
• मर्सर द्वारा किए गए क्वालिटी ऑफ लिविंग सर्वे में शीर्ष 10 यूरोपीय शहरों में – ज्यूरिख (2), म्यूनिख (4), डसेलडोर्फ (6), फ्रैंकफर्ट (7), जिनेवा (8), कोपेनहेगन (8), और बासेल हैं. सूची में शामिल होने वाला बासेल शहर को नया स्थान प्रदान किया गया है, यह 10वें पायदान पर है.
• शीर्ष दस में शामिल होने वाले गैर– यूरोपीय देश हैं ऑक्लैंड (न्यूजीलैंड) और वैंकुवर (कनाडा). ये क्रमशः तीसरे और पांचवें पायदान पर हैं.
• सर्वे में शहर के बुनियादी ढांचे की रैंकिंग भी शामिल की गयी है, जिसमें शहर में बिजली की आपूर्ति, पेयजल, टेलीफोन और मेल सेवाओं का आकलन किया गया है.
• शहर के बुनियादी ढांचे की रैंकिंग (सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर रैंकिंग में सबसे ऊपर सिंगापुर है, इसके बाद फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख हैं. इस श्रेणी में बगदाद (230) और पोर्ट औ प्रिंस (231) सबसे नीचले पायदान पर हैं.
• इंफ्रास्ट्रक्चर रैंकिंग के मामले में, मुंबई 141वें स्थान पर, इसके बाद कोलकाता (149) और पुणे (151) आते हैं.
मर्सर के बारे में-
• मर्सर प्रतिभा (talent), स्वास्थ्य, सेवानिवृत्ति और निवेश के क्षेत्र में काम करने वाला वैश्विक कंसल्टिंग लीडर है.
• मर्सर दुनिया भर के अपने ग्राहकों को स्वास्थ्य, संपत्ति और केरिअर के क्षेत्र में अपने सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति– अपने लोगों के माध्यम से आगे बढ़ने में मदद करता है.
• मर्सर के 20,000 से भी ज्यादा कर्मचारी 43 देशों में काम करते हैं और यह कंपनी 140 से भी अधिक देशों में काम करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation