RBI ने 10 सरकारी बैंकों के विलय की दी मंजूरी, जानिए कौन-कौन से बैंक शामिल

Mar 30, 2020, 15:40 IST

आरबीआई की मंजूरी के बाद अब 1 अप्रैल से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में किया जाएगा.

Merger of 10 State Banks into 4 will come into effect from April 1
Merger of 10 State Banks into 4 will come into effect from April 1

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश में 10 बड़े सरकारी बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी है. भारत कोरोना संकट से जूझ रहे है. कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हजार के करीब पहुंचने लगी है.

आरबीआई ने इस मर्जर को आगामी 01 अप्रैल से लागू किया जाना तय कर दिया है. इसके तहत राज्‍य संचालित दस बैंकों का विलय चार बैंकों के रूप में होगा जो सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी बैंक बनकर उभरेंगी. इस व्‍यवस्‍था के बाद से खाताधारको के बैंक खातों की संख्‍या और आईएफएससी कोड भी बदल जाएंगे.

1 अप्रैल से बैंकों का विलय

आरबीआई ने 10 सरकारी बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी है. आरबीआई ने 01 अप्रैल से दस सरकारी बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी. आरबीआई की मंजूरी के बाद अब 1 अप्रैल से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में किया जाएगा. इसके साथ ही सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में होगा. वहीं आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में होगा, जबकि इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:सऊदी अरब ने भारत को दिया भरोसा LPG की कमी नहीं होने देंगे, जानें विस्तार से

10 सरकारी बैंकों के विलय

आरबीआई की मंजूरी के बाद अब दस बैंकों के विलय के बाद चार बड़े सरकारी बैंक बनाए जाएंगे. बैंकों के विलय के बाद पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, युनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक चार बड़े बैंक के तौर पर बनेंगे. इन चार बैंकों के साथ ही देश में सात बड़े सरकारी बैंक होंगे. विलय के बाद पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा. इसका कारोबार 17.94 लाख करोड़ रुपए का होगा

पृष्ठभूमि

केन्द्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों को आपस में विलय कर चार बड़े बैंक बनाने का फैसला किया था. सरकार ने देश में विश्वस्तरीय बड़े बैंक बनाने के उद्देश्य से सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंकों को मिलाकर बड़े बैंक बनाने का कदम उठाया है. इस विलय प्रक्रिया के बाद तीन साल में सरकारी बैंक 27 से 12 हो जाएंगे. विलय के बाद देश में सात बड़े आकार के सरकारी बैंक और छोटे आकार के सरकारीर बैंक होंगे. वर्ष 2017 में 27 सरकारी बैंक थे.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News