मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने स्कूलों में 30 प्रकार की छात्रवृत्ति वितरित करने के लिए मिशन वन क्लिक योजना शुरू की है.
मध्य प्रदेश सरकार ने 8 सरकारी विभाग की 30 प्रकार की छात्रवृत्ति समग्र शिक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन वितरित करने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है. इस व्यवस्था में प्रदेश की समस्त सरकारी और प्रायवेट शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत एक करोड़ 48 लाख विद्यार्थियों की प्रोफाइल को ऑनलाइन किया गया है.
इसके आधार पर छात्रवृत्ति की गणना कर उसका वितरण सुनिश्चित किया गया है.
मुख्य फोकस:
• छात्र की प्रोफाइल में जाति, माता-पिता का व्यवसाय, परिवार की वार्षिक आय, बीपीएल स्टेटस, छात्रावास स्टेटस और छात्र के गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को शामिल किया गया है.
• स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन छात्रवार एवं कक्षावार नामांकन एवं उनका प्रोफाइल डिजिटलाइज्ड होने के कारण सभी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति वितरण के साथ-साथ विभाग की अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन भी ऑनलाइन किया गया है.
• प्रत्यक्ष लाभ की पहल को आगे बढ़ाते हुए कक्षा-एक से कक्षा-12 तक के सभी विद्यार्थियों को 30 प्रकार की छात्रवृत्तियाँ, साइकिल वितरण, गणवेश और लेपटॉप आदि की राशि भी सीधे उनके खाते में भेजी गयी हैं.
मिशन वन क्लिक क्यों?
इससे पहले एक ही विद्यार्थी के दो अलग-अलग शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश होने और छात्रवृत्ति मंी गडबड़ी होने की शिकायतें मिला करती थीं. अब छात्रवृत्ति वितरण को आधार से जोड़ा जा रहा है.
प्रभाव:
• मिशन वन क्लिक में प्रत्येक छात्र की यूनिक आई.डी. होने से शिक्षण संस्थाओं में दोहरा प्रवेश और छात्रवृत्ति संबंधी दोहरीकरण की समस्या भी समाप्त हो गई है.
• यह प्रक्रिया प्रभावशील हो जाने से छात्रवृत्ति की राशि विद्यार्थियों को समय पर मिलने लगी है. साथ ही, मध्यस्थों की भूमिका भी समाप्त हो गयी है.
समग्र शिक्षा पोर्टल:
प्रत्येक स्कूल के विद्यार्थियों का समग्र यूनिक आई.डी. के आधार पर उनके स्कूल के डाइस कोड के साथ मेपिंग कर कक्षावार और स्कूलवार नामांकन ऑनलाइन लेने का सिस्टम 'समग्र शिक्षा पोर्टल' नेशनल इनफार्मेशन सेंटर (एनआईसी) के माध्यम से तैयार किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation