दक्षिण कोरिया में 09 मई 2017 को आयोजित राष्ट्रपति चुनाव में मून जे इन को जीत हासिल हुई है. इसके साथ ही दक्षिण कोरिया में एक दशक पुराने कंजर्वेटिव शासन का अंत हो जाएगा.
दक्षिण कोरिया में पार्क गेउन-हाई को महाभियोग के बाद राष्ट्रपति पद से हटा दिया गया. उन पर महाभियोग भ्रष्टाचार के आरोप के चलते चलाया गया. बाद में उन्हें संसद ने बर्खास्त कर दिया. यह चुनाव उत्तर कोरिया के साथ तनाव के माहौल में संपन्न हुआ.
मून जाए इन के बारे में-
- मून जाए इन उत्तर कोरिया से आए शरणार्थी के पुत्र हैं.
- दक्षिण कोरिया में नवनिर्वाचित मून जाए इन वामपंथी विचार धारा से जुडे हैं.
- लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार 64 वर्षीय मून जाए-इन मानव अधिकार मामलों के प्रमुख वकील हैं.
- वह उत्तर कोरिया के साथ संवाद के समर्थक हैं.
- राष्ट्रीय चुनाव आयोग के अनुसार मतदाताओं ने डेमोक्रेटिक पार्टी के मून को 42.2 प्रतिशत मत के साथ समर्थन दिया.
- मून जाए इन के अनुदारवादी प्रतिद्वंद्वी होंग जून-प्यो को मात्र 25.2 प्रतिशत मत ही मिले, जबकि मध्यमार्गी आह्न चेओल-सू को 21.5 प्रतिशत मत मिले.
- 09 मई 2017 को किए गए मतदान में 42 लाख के करीब मत अभी गिने जाने बाकी हैं.
- दक्षिण कोरिया में आयोजित चुनाव मैदान में कुल 13 उम्मीदवार थे.
- मतगणना पूर्ण होने के बाद चुनाव आयोग मून को विजेता घोषित कर देगा.
- नया राष्ट्रपति पार्क गुन हे का स्थान ग्रहण करेगा.
- 1970 के दशक में विद्यार्थी रहते तत्कालीन शासक पार्क चुंग ही के खिलाफ आंदोलन करने के कारण जेल में भी रहे.
- 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में मून जाए इन पार्क गुन हे से हार गए.
- चुनाव पूर्व के गैलप पोल में उनके पक्ष में 38 प्रतिशत वोट बताए गए.
- वाशिंगटन से एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने मून को जीत के लिए मुबारकबाद दी.
प्रधानमंत्री की नियुक्ति-
- मून बुधवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
- दक्षिण कोरिया के संविधान के अनुसार उसके बाद वह प्रधानमंत्री नियुक्त करेंगे जो मंत्रिपरिषद का गठन करेंगे.
- प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों को नियुक्ति की पुष्टि हेतु संसद की मंजूरी लेनी होगी.
मून की जीत से उत्तर कोरिया के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कठोर रूख को जटिलता का सामना करना पड़ सकता. मून जाए इन की जीत का मुख्य कारण देश में रोजगार की कमी और विकास की धीमी रफ्तार से युवा वर्ग का नाराज होना भी रहा. मून जाए इन के नुसार वह नॉर्थ कोरिया से संबंधों को सुधारना चाहते हैं और इसके लिए हर कोशिश करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation