दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर कड़े प्रतिबंध वाले बिल पर हस्ताक्षर किये
अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करने और यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप को अपने साथ मिला लेने के मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार ने रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. इससे मानवाधिकार उल्लंरघन, साइबर अटैक और सीरियाई सरकार को हथियार भेजने वाले रूसी नागरिकों पर भी प्रतिबंध लगेगा.
लोकसभा ने केंद्रीय माल और सेवा कर (जम्मू कश्मीर पर विस्तार) विधेयक पारित किया
लोकसभा द्वारा 02 अगस्त 2017 को केंद्रीय माल और सेवा कर (जम्मू कश्मीर पर विस्तार) विधेयक 2017 और एकीकृत माल और सेवा कर (जम्मू कश्मीर पर विस्तार) विधेयक 2017 को ध्वनिमत से मंजूरी प्रदान की गयी.
सिंधु जल संधि के तहत भारत को रातल जलविद्युत् परियोजना की अनुमति: विश्व बैंक
विश्व बैंक ने सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) के तहत झेलम और चिनाब की सहायक नदियों पर किशनगंगा तथा रातल जलविद्युत परियोजनाओं पर भारत द्वारा काम आगे बढ़ाने की इजाज़त प्रदान की.
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव का सिलचर में निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव का 83 वर्ष की आयु में असम में उनके गृहनगर सिलचर में निधन हो गया. संतोष मोहन देव सात बार कांग्रेस पार्टी से सांसद रहे. वे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग-वन सरकार में भारी उद्योग मंत्री थे.
धान की नई किस्मों के विकास हेतु फिलीपिंस के साथ समझौता
केंद्र सरकार ने भारत में धान की किस्मों के विकास और इसकी उपज बढ़ाने के उद्देश्य से फिलीपिंस के अंतरराष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान के साथ बनारस में क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र खोलने हेतु समझौता किया.
ब्रिक्स कृषि शोध प्लेटफॉर्म की स्थापना हेतु भारत और ब्रिक्स देशों के मध्य एमओयू को मंजूरी
ब्रिक्स के सदस्य देशों में खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु तथा कृषि क्षेत्र में नीतिगत सहयोग के माध्यम से सतत कृषि विकास एवं गरीबी उन्मूलन को बढ़ावा प्रदान करने के उद्देश्य से भारत और ब्रिक्स देशों के मध्य एमओयू को मंजूरी प्रदान की गयी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation